Local NewsMandiPOLITICS

सेवानिवृत्ति का वित्तीय लाभ नहीं मिला तो कोर्ट जाएंगे पेंशनर

हाइलाइट्स

  • प्रदेश के एक लाख से अधिक पेंशनरों का भुगतान लंबित

  • अदायगी न होने पर बिफरा हिम आंचल पेंशनर महासंघ

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। हिमाचल प्रदेश में सरकार के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्‍त होने के बाद सरकार से मिलने वाले वित्‍तीय लाभ न मिलने पर अब पेंशनर महासंघ ने कोर्ट का रूख करने की भी चेतावनी दे दी है। एक लाख से अधिक पैंशनरों का भुगतान लंबित होने पर हिम आंचल पेंशनर महासंघ ने दोटूक कहा है कि अगर सरकार की उदासीनता का रवैया ऐसे ही रहा तो पेंशनर अपने हितों की आवाज बुलंद करने के लिए जहां धरने प्रदर्शन का सहारा लेगी वहीं वितीय लाभ हासिल करने के लिए कोर्ट का रूख भी करेगी। वीरवार को मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में हिम आंचल पैंशनर महासंघ के अध्यक्ष नेक राम शास्त्री ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण विभाग से भी सेवानिवृत्त हुए पेंशनर को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ से सत्तासीन सरकारों ने महरूम कर रखा है। बीते कई सालों से संघर्षरत पैंशनर हर बार सरकार के झूठे आश्वासनों से खफा है और अब प्रदेश के एक लाख तीस हजार पैंशनरों ने एकजुटता के साथ अपनी मांगों को पूरा करवाने का निर्णय लिया है। इस दौरान जहां धरने प्रदर्शन होगें वहीं कानूनी विकल्प पर भी मंथन शुरू कर दिया गया है। ईकाई अध्यक्ष नेक राम शास्त्री ने बताया कि 2016 में प्लेसमैंट के आधार पर सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वालों को भी वितीय लाभ नहीं मिला है। बैठक में मौजूद महासचिव रमेश पठानिया, वरिष्ठ प्रधान बेली राम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने भी पैंशनर की विसंगतियों को दूर न करने पर रोष व्यक्त किया। मंडी के जोगेंद्रनगर में संपन्न हुई पैंशनर महासंघ की बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल मेघावियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं 80 साल से अधिक आयु के पैंशनरों को भी जिला व राज्य सम्मेलन में सम्मानित करने पर सहमति बनी। बैठक में पैंशनर हरदेव सिंह राणा, बलदेव सिंह, नारायण, दयाल सिंह, रघुवीर सिंह, नरेंद्र, मान सिंह, राजकुमार, भक्त राम वर्मा, दान सिंह ठाकुर, बलवीर कुमार, प्रभात राठौर, गुलदेव गुलेरिया, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर पैंशनरों की समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी बात रखी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *