पधर किसान मेला आज से शुरू, अस्पताल मार्ग में वनवे रहेगा ट्रैफिक
हाइलाइट्स
-
दोपहर तीन बजे निकलेगी शोभा यात्रा, 27 देवी देवता करेंगे शिरकत
-
आराध्य देव सूत्रधारी ब्रह्मा की पूजा अर्चना से शुरू होगा मेला, एसडीएम करेंगे शुभारंभ
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। पधर में आज से शुरू हो रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेले की रौनक से बाजार देवमयी होगा। इलाका रुहाड़ा के बड़ा देव सूत्रधारी ब्रह्मा की पूजा अर्चना से मेले का आगाज होगा। 27 देवी देवता मेले में शिरकत कर शोभायात्रा में शामिल होंगे। जल शक्ति विभाग विश्राम गृह डलाह से भव्य शोभायात्रा प्राचीन शिव मंदिर तक निकाली जाएगी।
ऐसे में देवी देवताओं के वाद्य यंत्रों की सुरीली ध्वनि से पांच दिन तक माहौल भक्तिमय बना रहेगा। मेले का शुभारंभ दोपहर तीन बजे एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर करेंगे। मेले के सफल संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। किसान मेला के मद्देनजर पधर अस्पताल मार्ग में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। पधर-हरड़गलू और नौहली की तरफ आवागमन को लेकर पधर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। जिसके लिए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने पुलिस को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बाजार व्यापारियों, मेला व्यापारियों और प्रबुद्ध जनता से अपील की है कि मेला के दौरान 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक गैस एजेंसी से लेकर कटिपरी मोड़, पोस्ट ऑफिस और अस्पताल मार्ग पर कोई वाहन पार्क न करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले वाहनचालकों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।