बड़ा देव सूत्रधारी ब्रह्मा की पूजा अर्चना से पधर किसान मेला शुरू
हाइलाइट्स
-
देवी देवताओं के वाद्ययंत्रों की सुरीली ध्वनि से गुंजायमान हुआ बाजार
-
जलशक्ति विभाग विश्राम गृह डलाह से निकली शोभायात्रा, 27 देवी देवता हुए शामिल
-
एसडीएम एवं मेला कमेटी अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने किया शुभारंभ, धर्मपत्नी मीनाक्षी भी रही मौजूद
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। इलाका रुहाड़ा के बड़ादेव सूत्रधारी ब्रह्मा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ उपमंडल मुख्यालय पधर के पांच दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। शुभारंभ अवसर पर जल शक्ति विभाग विश्राम गृह डलाह से शाही जलेब निकाली गई। जिसमें 28 देवी देवता अपने सैकड़ों कारकुनों और कारदारों सहित शामिल हुए।
समारोह के मुख्यातिथि मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी ठाकुर ने मेले में पधारे देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि मेले और तीज त्यौहार प्राचीन संस्कृति की अनमोल धरोहर है।
जहां आपसी मेलजोल और भाईचारे की झलक के साथ साथ पारंपरिक संस्कृति का संवर्धन देखने को मिलता है। पधर का किसान मेला लगभग 68 वर्षोँ का इतिहास संजोए हुए है। सन 1956 में ग्रामीण स्तर पर शुरू हुआ यह मेला आज जिला स्तरीय दर्जा प्राप्त है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को हिमाचल दिवस और पांच दिवसीय मेला की बधाई देते हुए बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपना मतदान करना आवश्यक है। जिससे शत प्रतिशत मतदान संभव हो। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग को लेकर भी आभार जताया। समारोह दौरान पब्लिक स्कूल पधर, शिक्षाविद पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल और असेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं सहित विभिन्न महिला मंडलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।