चंडीगढ़ से घूमने आए तीन दोस्तों में से एक की गिरी नदी में डूबने से मौत
हाइलाइट्स
-
रविवार शाम करगाणु के समीप घटना
-
लोग रोकते रहे, युवक गिरी में जाने से नही माने
-
तीनों युवक चंडीगढ़ में करते हैं नौकरी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। सैर सपाटे के लिए हिमाचल घूमने आए चंडीगढ़ के तीनों दोस्तों में से एक की सोलन- सिरमौर सीमा पर करगाणु में गिरी नदी में डूबने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार गर्मी से छुटकारा पाने के लिए तीन युवक चंड़ीगढ़ से घूमने के लिए करगाणु आए। गर्मी से छुटकारा पाने के लिए गिरी नदी में उतर गए। स्थानीय लोग उन्हें नदी में जाने से मना करते रहे । जैसे ही तीनों गिरी नदी में उतरे एक युवक गिरी की लहरों में फंस गया और डूबने लगा। साथी दोस्त मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी हिम्मत भी नहीं हो रही थी कि पानी में फंसे युवक को बाहर निकाल सके। स्थानीय युवकों ने चिल्लाने की आवाज़ सुनी और मदद के लिए आगे बढ़े। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय युवक दिव्यांशु ने बताया कि जब यह घटना घटी तो वह भी पास में मौजूद था। बाहरी राज्यों से मौज मस्ती के लिए आए युवकों को मना किया था, लेकिन वह नहीं माने। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि चंडीगढ़ से आए तीन दोस्तों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है। पता चला है कि चंडीगढ़ के तीनों युवक नौकरी करते थे और घूमने के लिए यहां आए थे। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा गिरी नदी में जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन उसके बावजूद भी वहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। उधर घटना की सुचना मिलती ही पुलिस चौकी यंशवतनगर की टीम मौका पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है । पुलिस युवक के साथ आए युवकों के माध्यम से युवक के परिजनों तक पंहुचने का प्रयास कर रही है।