सावन माह के तीसरे सोमवार को शिव तांडव गुफा कुनिहार में उमड़ा भक्तों का सैलाब
महादेव की चौकी में फरीदाबाद दिल्ली की कीर्तन मंडली ने किया भोले शंकर का गुणगान
Post Himachal, Kunihar
सावन माह के तीसरे सोमवार को कुनिहार क्षेत्र की प्रख्यात शिव तांडव गुफा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही कतारबद्ध शिव भक्तों ने अपने आराध्य भोले शंकर की पिंडी पर दूध विल्व पत्र चढ़ा कर अभिषेक किया। रविवार को आरम्भ हुए अखंड रामचरित्र मानस पाठ को पूर्णाआहुति के साथ विराम दिया गया।फरीदाबाद दिल्ली व मांजू की कीर्तन मंडली ने भोले शंकर की चौकी में भोले शंकर के सुंदर भजनों से शिव महिमा का गुणगान किया,तो वन्ही समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से चल रहे विशाल भंडारे में शिव भक्तों ने लजीज व्यंजनों के साथ साथ खीर व मालपुये का आनन्द लिया। समिति के कोषाध्यक्ष गुमान सिंह कंवर ने बताया, कि सावन माह के तीसरे सोमवार को शिव गुफा में सुबह से ही लोगों ने कतारबद्ध हो कर शिव पिंडी के दर्शन कर दूध विल्व पत्र चढ़ाकर जलाभिषेक किया।इस दौरान भक्तों ने भण्डारे के साथ साथ महादेव की चौकी में भी हाजिरी लगाई।