अब बुजुर्गों को ब्लड सैंपल के लिए नही जाना होगा अस्पताल, घर पर सैंपल लेगी टीम
-
जुलाई से नगर निगम शहर में देगा सुविधा,जून में होगा एमओयू साइन
शिमला। राजधानी शिमला में अब बुजर्गों को ब्लड सैम्पल देने के लिए लम्बा सफर कर अस्पताल नहीं जाना होगा। नगर निगम की टीम घर बैठे ही ब्लड सैम्पल लेगी। जुलाई से घर बैठे निशुल्क ब्लड सैंपल देने की सुविधा को लेकर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नगर निगम शिमला हेल्पऐज इंडिया संस्था के सहयोग से यह सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। जून में इस बारे में संस्था के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की योजना है। शिमला शहर में हजारों बुजुर्ग हैं जिन्हें स्वास्थ्य जांच और टेस्ट सैंपल देने के लिए सरकारी और निजी लैबों के चक्कर काटने पड़ते हैं। कई निजी लैब घर बैठे भी ब्लड सैंपल देने के लिए अपनी कर्मचारी भेजती हैं, लेकिन इसके एवज में लोगों को शुल्क चुकाना पड़ता है।
बजट में की थी घोषणा
नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने फरवरी में पेश किए अपने वार्षिक बजट में शहरी बुजुर्गों को घर बैठे बिना किसी शुल्क के यह सुविधा देने की घोषणा की थी।
इस बारे में कई संस्थाओं से बातचीत हो चुकी है। अब हेल्पऐज इंडिया के साथ इस पर सहमति बनी खलीनी में ऐज केयर सेंटर की भी सुविधा महापौर खलीनी में बुजुर्ग नागरिकों के लिए बंद पड़े ऐज केयर सेंटर को भी इस साल शुरू करवा चुके हैं। यह केंद्र एक साल से बंदथा। बुजुर्गों ने इसे खोलने की मांग महापौर से की थी। शहर में अन्य जगहों पर भी बुजुर्गों के लिए डे-केयर सेंटर खोलने की योजना है। पहले अप्रैल में इस संस्था के साथ एमओयू कर सुविधा शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण यह काम जून तक के लिए टल गया है। अब नगर निगम अगले महीने संस्था को फिर बैठक के लिए बुलाने जा रहा है। इसमें बुजुर्गों के लिए सुविधा शुरू करने को लेकर अंतिम फैसला लिया जाना है।
शहर में रहने वाले हजारों बुजुर्गों को जरूरत पड़ने पर यह सुविधा दी जाएगी। इस बारे में हेल्पऐज इंडिया संस्था 66 के साथ बातचीत चल रही है। जून में एमओयू साइन किया जाएगा। जल्द ही इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। बुजुर्गों के लिए निगम निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाने जा रहा है।- सुरेंद्र चौहान, महापौर नगर निगम, शिमला