EducationLocal NewsMandi

जोगेंद्रनगर में अब रोटरी के ई लर्निंग प्लेटफॉर्म पर शिक्षित होगें सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी

 

  • बड़े सरकारी स्कूलों में भी रोटरी के पायलेट प्रोजेक्ट को धरातल में उतारने की तैयारी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में अब रोटरी के ई लर्निंग प्लेटफॉर्म पर भी सरकार स्कूलों के विद्यार्थी शिक्षित होगें। इसके लिए लाखों रूपये का बजट रोटरी के माध्यम से खर्च किया जाएगा। राजकीय पाठशाला ऐहजू और लडभड़ोल क्षेत्र के भराड़पट्ट में स्थापित दो ई लर्निंग प्लेटफॉर्म की शानदार परफोरमैंस के बाद अब उपमंडल के अन्य सरकारी स्कूलों में भी इस प्रोजेक्ट को धरातल में उतारने की तैयारी रोटरी क्लब ने शुरू कर दी है। मंगलवार को रोटरी ईंटरनैशनल 3070 के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि इस साल के शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवता में विस्तार लाने के लिए नए ई लर्निंग प्लेटफॉर्म रोटरी के माध्यम से स्थापित करने की योजना का प्रारूप तैयार किया गया है। बताया कि राजकीय पाठशाला भराड़पट्ट और ऐहजू में करीब चार सौ विद्यार्थी ई लर्निंग प्लेटफॉर्म में शिक्षित हो रहे हैं। ऐसे में अब उपमंडल के ऐसे सरकारी स्कूल जहां पर शैक्षणिक आधारभूत ढांचा सुदृढ़ नहीं है वहां पर रोटरी के इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा। इससे पहले रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने बताया कि रोटरी के हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत भी सरकारी स्कूलों में शिक्षण सामग्री के अलावा स्वच्छ पेयजल और विद्यार्थियों में शारीरिक स्वच्छता को बढ़ावा दिलाने के लिए भी कार्य रोटरी के माध्यम से किए जा रहे हैं। बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए रोटरी के हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट देश भर में वरदान साबित हो चुके हैं। मंगलवार को रोटरी कार्यालय में आयोजित बैठक में भी शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी की अधिक से अधिक सहभागिता के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य करने को लेकर प्रस्ताव पारित हुए। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने बताया कि 26 से 28 अप्रैल तक नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में मेजर शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन भी रोटरी के माध्यम से किया जाएगा। इसमें बीस मरीजों के ऑप्रेशन किए जाएगें। रोटेरियन रामलाल वालिया, मेजर ज्ञान चंद ने बताया कि शल्य चिकित्सा शिविर में मरीजों को दवाईयां भी रोटरी के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। लक्ष्मी बाजार स्थित रोटरी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में रोटेरियन सुशील पठानिया, शशि कुमार सकलानी, अमर सिंह जसवाल, रणजीत चौहान, विजय जम्वाल, डॉ चंद्र भूषण शर्मा और अमन सूद ने रोटरी के द्वारा लिए गए निर्णय पर अपने सुझाव सांझे कर एकमत सहमति भी जताई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133