अब सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशे में धुत्त होकर पहुंचे गुरूजी
हाइलाइट्स
-
एसएमसी ने 1100 नंबर पर की शिकायत
-
निदेशक ने कहा कि होगी सख्त कार्रवाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कांगड़ा। तमाम सख्ती के बावजूद मोटी पगार लेने वाले सरकारी स्कूलों के कुछ शिक्षक स्कूल में नशे में धुत्त होकर आने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंडी के सराज के बाद अब कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में गुरू जी के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। बुधवार को यहां एक प्रवक्ता शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गया। प्रवक्ता ने कोई भी पीरियड नहीं लगाया। जब मामला सामने आया तो स्कूल प्रबंधन कमेटी ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय राणा ने कह कि प्रवक्ता पहले भी ऐसा कर चुका है। सरकार और शिक्षा विभाग से प्रवक्ता को सस्पेंड करने की मांग की है। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है। प्रवक्ता के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी।