EducationLocal NewsShimlaSolan

अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार इंग्लिश

शिक्षा विभाग स्कूलों में अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए प्राथमिक स्कूलों के 20,422 शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी फर्राटे दार इंग्लिश बोलेंगे और लिखेंगे। शिक्षा विभाग स्कूलों में अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए प्राथमिक स्कूलों के 20,422 शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग देने जा रहा है। इस दौरान एस.सी.ई.आर.टी. ने ट्रेनिंग का मॉड्यूल तैयार किया है। साथ ही इसके लिए ब्लॉक स्तर पर तीन रिसोर्सपर्सन भी तैयार किए गए हैं। दो बैच में शिक्षकों को यह ट्रेनिंग करवाई जाएगी। पहले बैच को 14 से 15 मई तक ट्रेनिंग दी जाएगी जबकि 17 से 18 मई तक दूसरे बैच को ट्रेनिंग करवाई जाएगी। विभाग ने इस संबंध में सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया है। इस दौरान जिला उपनिदेशकों व बीईईओ को इस ट्रेनिंग में शत-प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। इसमें पूरे प्रदेश से 15,756 जेबीटी., 2681 एच.टी. व 1985 सीएचटी शामिल होंगे, जिन्हें ट्रेनिंग करवाई जानी है। गौर हो कि विभाग ने सभी प्राथमिक शिक्षकों पको ब्लॉक स्तर पर कौशल विकास प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) करवाने का फैसला लिया है।

समग्र शिक्षा से जारी बजट


समग्र शिक्षा कार्यालय से उच्च शिक्षा निदेशालय के माध्यम से संबंधित स्कूलों को पर्याप्त बजट पहले ही जारी किया जा चुका है। ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग का पूरा खर्च, जिसमें एस. सी.ई.आर.टी. स्तर पर प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने और ब्लॉक स्तर के संसाधन व्यक्तियों को ट्रेनिंग देने का खर्च भी शामिल है, इस बजट से पूरा किया जाना है। इन ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करवाने की जिम्मेदारी डाईट प्रिंसीपल को सौंपी गई है। गौर हो कि सरकार ने इस शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा से अंग्रेजी मीडियम शुरू किया है। करने पर केंद्रित होगा। राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल के अनुसार 7 से 9 मई की अवधि के दौरान ब्लॉक स्तर के संसाधन व्यक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षित किया गया था। अब वे आगे ब्लॉक में शिक्षकों को यह प्रशिक्षण देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133