EducationLocal NewsMandi

एनएमएमएस स्‍कालरशिप: जोगेंद्रनगर गोलवां के ओम ठाकुर प्रदेश के टापर

 

हाइलाइट्स

  • 832 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ
  • 12वीं तक हर साल 12-12 हजार स्‍कालरशिप

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर/ सोलन। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में जिला मंडी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवान(जोगेंद्रनगर) के छात्र ओम राठौर ने सबसे अधिक 142 अंक हासिल करके स्‍कूल और जिला का नाम चमकाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टयूरी के कपिश शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी के नवदीप भाटिया 136-136 अंकों के साथ दूसरे तथा जिला हमीरपुर की राजकीय वरिष्ठ (छात्रा) माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की आस्था शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं बिलासपुर के पर्व ठाकुर 135-135 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि 832 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।

 

  • 8427 ने आजमाया था भविष्‍य

    26 नवम्बर, 2023 को आयोजित परीक्षा में 8वीं कक्षा के 8427 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें 832 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।
  • 12वीं तक हर साल 12-12 हजार स्‍कालरशिप

    विद्यार्थियों को 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक हर वर्ष 12-12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। योजना के तहत छात्रवृत्ति का कोटा 832 है। इस परीक्षा की मैरिट सूची जिला वाइज ही तैयार होती है, क्योंकि हर जिला का कोटा निर्धारित है।
  • यह है परीक्षा के योग्‍य उम्‍मीदवार

    8वीं स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपए से कम होती है। जिला स्तर पर तैयार हुई मैरिट में कुल 832 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *