शिमला शहर में बसों की नई समयसारिणी जल्द
हाइलाइट्स
-
निजी और एचआरटीसी बस संचालकों के बीच बढ़ रहे विवाद के चलते लिया गया फैसला
-
तय समयसारिणी व परमिट के अनुसार ही चलना होगा, नहीं तो परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। समय सारिणी को लेगर निजी और एचआरटीसी बस संचालकों के बीच बढ़ रहे विवाद को रोकने के लिए शहर में बसों की नई समयसारिणी जारी होगी। परिवहन विभाग द्वारा ने यह फैसला लिया है। इसके बाद एचआरटीसी व प्राइवेट बस चालकों को तय समयसारिणी व परमिट के अनुसार ही चलना होगा। इसके लिए आरटीओ शिमला ने प्रयास जारी कर दिए हैं। लगातार प्राइवेट बस ऑप्रेटरों व निगम अधिकारियों से बैठकें कर रहे हैं। एचआरटीसी चालक-परिचालकों व प्राइवेट बस चालकों के रोजाना सड़कों पर टाइमिंग को लेकर हो रहे विवाद पर आरटीओ शिमला ने जहां बुधवार को बैठक की। वहीं वीरवार को भी ऑप्रेटरों के साथ बैठक बुलाई है। वहीं 13 मई को भी दोनों पक्षों की बैठक होगी। विभाग जांच कर रहा है कि कौन-कौन से एचआरटीसी व प्राइवेट बसों के टाइम आपस में क्लैश हो रहे हैं। वहीं किस-किस बस ऑप्रेटर की बस की क्या टाइमिंग है। वहीं विभाग ने एचआरटीसी परमिट के साथ बसों की समयसारिणियां भी मांगी हैं। ऐसे में पूरी जांच के बाद विभाग शहर में बसों की नई समयसारिणी जारी करेगा और इसे विभाग की वैबसाइट पर भी अपलोड करेगा।
आरटीओ. अनिल शर्मा ने कहा कि शिमला शहर में एचआरटीसी व प्राइवेट बसों की नई व फाइनल समयसारिणी जल्द जारी होगी। इसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है। वहीं एच.आर.टी.सी. व प्राइवेट बसों की टाइमिंग व परमिट की जांच की जा रही है। विभाग ने एच. आर.टी.सी. के भी पूरे रिकार्ड मांगे हैं। वहीं दोनों ऑप्रेटर्ज को नियमों के साथ चलने को कहा गया है।
पिछले कल उलझे थे चालक-परिचालक
बसों की टाइमिंग को लेकर एचआटीसी व प्राइवेट बस चालक-परिचालक एक बार फिर ऑकलैंड टनल के पास आपस में उलझ गए और बसें खड़ी कर दीं। इस दौरान प्राइवेट बस परिचालक ने एचआरटीसी चालक व परिचालक से रूट परमिट व टाइमिंग दिखाने को कहा, लेकिन न तो चालक के पास समयसारिणी थी और न ही परिचालक के पास। ऐसे में समयसारिणी को लेकर काफी देर दोनों पक्षों में बहसबाजी होती रही। इस बहसबाजी में यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है। रोजाना बस टाइमिंग को लेकर रोजाना दोनों पक्षों में बहसबाजी होती रहती है, जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है।
https://www.facebook.com/posthimachal/videos/429937123095851
रूट परमिट हैं लेकिन टाइमिंग नहीं
सिटी बस ऑप्रेटर्ज यूनियन के महासचिव सुनील चौहान ने कहा कि एचआरटीसी के पास बसों के रूट परमिट तो होंगे, लेकिन निगम ने परिवहन विभाग से समयसारिणी नहीं ली है और मनमर्जी से रूटों पर बसें चलाते हैं, जिससे प्राइवेट बसों से समय क्लैश होते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बसों की टाइमिंग पर एचआरटीसी बसें चल रही हैं, जिससे उन्हें प्रतिदिन घाटा उठाना पड़ रहा है। उन्हें बसों की मासिक किस्त निकालना भी मुश्किल हो गया है।