बरधाण स्कूल के नवनीत, अंकुश और आन्या सैनिक स्कूल के लिए चयनित
हाइलाइटस
बरधाण के तीन मेधावी विद्यार्थी सैनिक स्कूल के लिए चयनित
पोस्ट हिमाचल न्यूज
पधर(मंडी)। दुर्गम चौहारघाटी की राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरधाण के तीन मेधावी विद्यार्थी सैनिक स्कूल के लिए चयनित हुए हैं। एक ही स्कूल के तीन मेधावियों का चयन होने से क्षेत्र में जश्न का माहौल है। केंद्रीय मुख्याध्यापक माधो प्रसाद ने कहा कि मेधावी छात्र नवनीत, अंकुश और छात्रा आन्या ने सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा दी थी। जिनका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि तीनों मेधावी किसान परिवार से सबंध रखते हैं। मेधावी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से स्कूल के साथ साथ समूची चौहारघाटी का नाम रोशन हुआ है। वहीं मेधावी छात्र छात्रों ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्षा शीला ठाकुर और उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने इस कामयाबी पर मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है।