Local NewsSirmaur

Nahan News: ठौड़ निवाड़ पंचायत में कूड़ा संयंत्र के विरोध में उठे स्‍वर

हाइलाइट्स

  • नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा लगाया जा रहा कूड़ा संयंत्र
  • मामले को लेकर डीसी से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


नाहन(सिरमौर),विनोद चंदोला। सिरमौर जिला के राजगढ़ की ग्राम पंचायत ठौड़ निवाड़ में स्थापित किए जा रहे कूड़ा संयंत्र के विरोध में ग्रामीणों की आवाज बुलंद हो गई है। वीरवार को ग्रामीण जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे और पंचायत प्रधान रामस्वरूप की अध्यक्षता में डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपकर कूड़ा संयंत्र दूसरे स्थान पर स्थापित करने की पुरजोर मांग उठाई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित करने को लेकर न तो पंचायत से एनओसी ली गई और न ही वन विभाग से। इसके साथ-साथ एनजीटी के मानकों को भी दरकिनार कर इस कूड़ा संयंत्र को आनन फानन में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।डीसी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि साल 2019 से लगातार कूड़ा संयंत्र खोलने का विरोध किया जा रहा है। अगर यहां कूड़ा संयंत्र स्‍थापित होता है तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इसलिए जता रहे विरोध


  • जहां जगह निर्माण के लिए जगह चिहिंत की गई है, वहां स्कूल, प्राचीन मठ, प्राचीन पानी का चश्मा और लोगों की घासनियां हैं। कूड़ा संचत्र स्‍थापित होने से सब प्रभावित होगा।
  • पूर्व डीसी सिरमौर रह चुके डॉ आरके परुथी इस स्थान का विजिट कर यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित न करने का फैसला लिया था।
  • बीते माह 29 फरवरी को यह भूमि नगर पंचायत राजगढ़ को स्थानांतरित की गई जिसके बाद एक बार फिर से यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
  • यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित होता है तो यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट से जो लोगों को आमदनी होती है उस पर भी बुरा असर पड़ेगा। फसलों पर भी बुरा असर पड़ेगा क्योंकि यहाा पशुओं की भरमार हो जाएगी।

यह रहे शामिल


प्रतिनिधि मंडल में पंचायत के कुशल राज, सुनील चौहान, राजेंद्र पुंडीर, धनंजय कुमार, सुरजीत सिंह, आशीष कुमार, गीता राम, दयाराम, संतराम, बलदेव और विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *