नगर परिषद ने हटाए कूडे़ के ढेर
हाइलाइट्स
-
खेल मैदान को कांच और पत्थरों के ढेर से मुक्त करवाने में लगेगें कई दिन
-
खिलाड़ियों के ट्रैक को भी पहुंचा है नुकसान
-
मैदान को समतल बनाने में खिलाडियों का लेना पड़ेगा सहयोग
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। एथलेटिक सेंटर जोगेंद्रनगर में राज्य स्तरीय देवता मेले के समापन के बाद लगे कचरे के ढेरों को हटाना नगर परिषद ने शुरू कर दिया है लेकिन खेल मैदान को कांच और पत्थरों के ढेरों से मुक्त करवाने को लेकर अभी कई दिन लगेगें। मेला स्थल में कचरे के बड़े ढेरों को हटाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों की कम संख्या के चलते मैदान को संवारना भी अभी चुनौती बना हुआ है। प्लाट आबंटन के दौरान कारोबारियों ने खिलाड़ियों के टैªक को भी तहस नहस कर रखा है जिसकी यथास्थिति बहाली के लिए खिलाड़ियों का भी सहयोग लेना पड़ेगा। बुधवार को मिनी सचिवालय परिसर के इर्द गिर्द फैली गंदगी को हटाते हुए नगर परिषद की महिला कर्मचारियों ने मेला स्थल से भी टनों के हिसाब से कचरे को हटाया।
बावजूद उसके भी अभी गंदगी मेला स्थल में फैली हुई है। कचरे के ढेरों के पूरी तरह से हटने के बाद ही खेल मैदान समतल हो पाएगा। सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, पर्यवेक्षक रविकांत शर्मा ने बताया कि मेला स्थल में कांच के टुकड़े, पत्थर यहां तक कि शराब की खाली बोतलें भी साफ सफाई के दौरान मिल रही है। कहा कि मेला कारोबारियों ने मेले में जब दुकानें सजाई तो खेल मैदान को भी पूरी तरह से उखाड़ दिया। पानी की निकासी के लिए नालियों की खुदाई इस कदर की कि खिलाड़ियों की दौड़ लगाने वाला टैªक भी बुरी तरह से तबाह हो गया है। बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी आगामी कुछ दिनों में ऐथलैटिक सेंटर को साफ सुथरा बना देगें। इसके बाद खेल मैदान को समतल करने के कार्य शुरू होगें जिसमें खिलाड़ियों का भी सहयोग लिया जाएगा। बता दें कि राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले के दौरान ऐथलैटिक सेंटर में करीब दो सौ से अधिक दुकानों के सजने के बाद यहां पर करीब 12 दिन तक कारोबार कर लाखों की आमदनी जुटाकर मेला कारोबारियों ने मैदान को कचरे के ढेर में तबदील कर दिया है और अब इसे साफ सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं। बीते दो दिन में मेला स्थल से टनों के हिसाब से सूखे और गीले कचरे को हटाने के बाद भी अभी गंदगी पसरी हुई है।
ऐथलैटिक सेंटर में सजे राज्य स्तरीय देवता मेले के समापन के बाद कारोबारियों के द्वारा फैलाई गई गंदगी को हटाने में नगर परिषद के कई सफाई कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं। कचरे के बड़े ढेरों को काफी हद तक हटा दिया गया है। साफ सफाई का कार्य पूरा होने के बाद खेल मैदान को समतल किया जाएगा।
आदित्य चौहान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जोगेंद्रनगर