Local NewsMandi

मुलथान त्रासदी : हैदराबाद से पंहुची विशेषज्ञों की टीम,  क्षतिग्रस्त टनल का निरीक्षण ,30 प्रभावित को 1.5 करोड़ की सहायता

बुधवार को मंडी कांगडा सीमा के 25 मेगावाट प्रोजेक्ट ने स्पाट में पंहुंकर तीन सदस्य तकनीकी टीम ने फिर जांचे हालात

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मुलथान गांंव और बाजार को सुरक्षित बचाने के लिए बुधवार हैदराबाद से पंहुची पावर प्रोजेक्ट के इजींनियर विशेषज्ञों की टीम 25 मैगावाट लंबाडग पन विद्युत प्रोजेक्ट की क्षतिग्रस्त टनल पर अचानक हुए पानी के भारी रिसाव के कारणों का पता लगाने के लिए कई घंटो तक जांच पड़ताल की । इस टीम में शामिल रहे प्रोजेक्ट प्रबंधक देवी सिंह चोहान ने बताया इसी सप्ताह यह टीमें चोहाघाटी के मुलथान गाँव ओर बाजार को सुरक्षित बचाने की तलाशी गई संभावनाओं की जानकारी मुख्य कार्यालय हैदराबाद में सोंपेगें । इसके बाद टनल के समीप लगे मलवे के ढेरों से अगामी समय में होने वाले नुकसान को रोकने का कार्य भी शुरू होगा बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुये लंबाडग 25 मेगावाट पन विद्युत पावर प्रोजेक्ट के प्रबंधक देवी सिंह चौहान ने बताया इससे पहले लगातार तीन दिन जम्मू कशमीर के जोजिला प्रोजेक्ट के विशेषज्ञों ने स्पाट निरीक्षण कर मुलथान बाजार से करीब दो मीटर दूर पहाड़ी आई दरारों की जांच की वहीं परियोजना की एचआरटी से हुये पानी के भारी रिसाव से तैयार हुई खाई ओर इसमें हो रहे पानी के रिसाव को रोकने ओर बदलने की संभावानायें भी तलाशी । बताया कि हैदराबाद से भी पावर प्रोजेक्ट के विशेषज्ञों की टीम को हालात का जायजा लेने बाद निकट भविष्य में ऐसी त्रासदी से मुलथान बाजार ओर आसपास के रिहाईशी इलाकों को सुरक्षित बचाने का रोड मैप भी तैयार कर लिया है वहीं राहत ओर बचाव कार्य भी परियोजना प्रबंधन की देखरेख में जारी है।

सात दिन बाद आज बडा गाँव कोडीकोहड के लिए बहाल होगी सड़क : डा वरूण गुलाटी


मुलथान बाजार में पानी के रिसाव से सड़क पर जमा हो चुके मलवा ओर पत्थर के बड़े ढेरों को हटाने का कार्य बुधवार को करीब 80 प्रतिशत पूरा होने की जानकारी देते हुये तहसीलदार मुलथान डा वरूण गुलाटी ने बताया कि आज वीरवार को कोठीकोहड ओर बड़ा गाँव के लिए सड़क बहाल करने का लक्ष्य रखा है। बताया कि प्रशासन के देखरेख में सड़क पर गिरे मलवे ओर पत्थर हटाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। राहत ओर बचाव कार्य में तेजी लाने के मजदूरों ओर मशीनरी की संख्या में बढोतरी की गई है।

30 परिवारों को परियोजना प्रबंधन ने बाटीं 1.5 करोड़ की आर्थिक सहायता


मुलथान बाजार में गिरे मलबे ओर पत्थर के ढेरों के हटते से जैसे – जैसे प्रभावित परिवारों के हुये नुकसान का मूलंयाकन स्थानीय प्रशासन ओर परियोजना प्रबंधन की संयुक्त टीम के द्वारा किया जा रहा है तत्काल आर्थिक सहायता भी मौके पर आबंटित कर दी जा रही हैं। बुधवार देर शाम पहली सूची में शामिल कुल 30 प्रभावित परिवारों को लबांडग प्रोजेक्ट प्रबंधन ने एक करोड़ पांच लाख की आर्थिक सहायता भी बांटी। तहसीलदार डा वरूण गुलाटी ने बताया कुल 71 प्रभावित परिवारों को इस त्रासदी ने नुकसान पंहुचा हैं जिन्हें जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करवाने के प्रशासन के प्रयास जारी है। प्रोजेक्ट प्रबंधक देवी सिंह ने बताया कि प्रभावित लोगों के नुकसान के आंकलन के साथ साथ ही आर्थिक सहायता मौके पर प्रदान की जा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *