EducationLocal NewsSolan

मदर डे की गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में धूम

 

  • कार्यक्रम में बच्चों की माताएं रही मुख्यातिथि

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में मातृ दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी माताओं ने बतौर मुख्यातिथि भूमिका निभाई। विद्यालय की जूनियर कोऑर्डिनेटर कुसुम सिंह ने सभी माताओं का स्वागत किया और कार्यक्रम का आगाज़ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्राज्‍ज्वलन से हुआ। सीनियर कोऑर्डिनेटर अलका भारद्वाज ने माताओं के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।

https://www.facebook.com/watch/?mibextid=oFDknk&v=415015424664798&rdid=zOfywtymWKOl8YpJ

इस कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें मुख्य आकर्षण अनेक तरह के खेल रहे,सभी माताओं ने खेलों का बहुत आंनद लिया और विजेताओं को उपहार प्रदान किए गए।सभी माताओं ने डीजे पार्टी का आनंद उठाया ।माताओं ने सभी के सामने अपने मन के विचार प्रकट किए।साथ ही विद्यालय अध्यापिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देख कर सभी की आंखें नम हो गयी। विद्यालय की डायरेक्टर अदिति गर्ग एवं समीर गर्ग ने सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचर्या डॉक्टर वैशाली बिस्वास ने सभी को बधाई देते हुए संदेश दिया की, मां के लिए कोई दिन विशेष नहीं होता मां के लिए सभी दिन अपने बच्चों के लिये विशेष होते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *