मस्जिद विवाद: 11 को हिंदूवादी संगठनों का संजौली में प्रदर्शन, छावनी में बदला एरिया, कड़ी चौकसी
Shimla: संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला गहराता जा रहा है। इसी मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने 11 सितंबर को प्रदर्शन चेताया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस अलर्ट पर है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल काफी संख्या में तैनात किया गया है। पूरा क्षेत्र छावनी की तरह लग रहा है। पांचवीं बटालियन बस्सी और छठी बटालियन धौलाकुंआ को शिमला बुला लिया गया है। हर संदिग्ध की तलाशी ली जा रही है। वहीं, पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि कहीं दो समुदायों में तनाव की आड़ में असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम न दें सकें। पुलिस और जिला प्रशासन से प्रदर्शन को लेकर किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लगी गई है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पूरे एरिया में कड़ी निगरानी की जा रही है। उधर, मस्जिद के लिए जाने वाले दोनों रास्ते बंद हैं। एक से पूछताछ के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है।
अवैध निर्माण को लेकर इसी हफ्ते पैमाइश
संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर इसी हफ्ते पैमाइश होगी। नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने इस क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता को मौके की ताजा स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। निगम की वास्तुकार शाखा में तैनात कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सामटा के पास संजौली क्षेत्र की जिम्मेदारी है। अभियंता अपनी टीम के साथ मस्जिद की पैमाइश करेंगे। हालांकि, इससे पहले अभी कोर्ट के लिखित आदेशों का इंतजार किया जा रहा है। एक दो दिन के भीतर यह आदेश मिलने पर मस्जिद की पैमाइश करवाने की तैयारी है।