Monsoon Alert: अगले 36 घंटे के दौरान 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट
Post Himachal, Shimla
मानसून में कम बारिश की मार झेल रहे हिमाचल में झमाझम बारिश हो सकती है। अगले 36 घंटे के दौरान 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने ताजा बुलेटिन जारी कर बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में आज रात और कल दिनभर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश के हो सकती है। इससे कई क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की घटनाएं हो सकती हैं। इसे देखते हुए प्रदेश के लोगों के साथ-साथ पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। पिछले तीन दिनों से हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते 29 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। 29 जुलाई की रात को कुल्लू जिले में दो और किन्नौर में एक जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इससे भारी नुकसान हुआ है।
मानसून सीजन में 36 फीसदी कम बारिश
पूरे मानसून सीजन में राज्य में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है। ऐसा एक भी जिला नहीं है, जहां पूरे सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। 1 जून से 30 जुलाई तक सामान्य बारिश 348.6 मिमी होती है, लेकिन इस बार 224.4 मिमी बारिश हुई है।
433 करोड़ की संपत्ति नष्ट
इस मानसून सीजन में राज्य में 433 करोड़ की सरकारी और निजी संपत्ति नष्ट हो गई है। भारी बारिश के कारण 19 घर पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं, जबकि 95 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इसी तरह 1 दुकान, 87 गौशालाएं और 5 लेबर शेड भी बारिश की भेंट चढ़ गए हैं।