पुलिस पेंशनरों के मेडिकल बिलों की अदायगी नहीं, भारी रोष
हाइलाइट्स
-
न सरकार और न ही पुलिस हैडक्वाटर इस बारे कोई भी सार्थक कदम नहीं उठा रहा है
-
मांगों के दरकिनार होने से पेंशनरों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त बढ़ता जा रहा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। पुलिस पेंशनर संघ जिला सोलन के अध्यक्ष धनीराम तनवर एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि पुलिस पेंशनरों के मेडिकल बिल नहीं दे रही। अदायगी के लिए सालों से पुलिस विभाग के पास बिल पेंडिंग पड़े हुए है, जिसके कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित बहुत से पुलिस पेंशनर अपना इलाज करवाने में असमर्थ है। पेंशनर्ज इस मुद्दे को कई बार मीडिया के माध्यम से व पत्राचार करके पुलिस हेड क्वार्टर व सरकार से आग्रह कर चुके है,कि पुलिस पेंशनरों के मेडिकल बिल जल्दी से जल्दी मिलने चाहिए ताकि उनके इलाज में कोई कमी ना रहे। मगर दुख की बात है कि न सरकार और न ही पुलिस हैडक्वाटर इस बारे कोई भी सार्थक कदम नहीं उठा रहा है। जिसके कारण पुलिस पेंशनरों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। प्रधान जिला कार्यकारणी सोलन व मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारणी धनीराम तनवर ने कहा कि मालूम हुआ है कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिला के लिए मेडिकल बिलों की अदायगी करने के लिए करीब 6 से 7 लाख रुपए दिया जा रहे है जबकि पुलिस पेंशनरों के बिल कई लाखों में सालों से पेंडिंग पड़े हुए हैं जबकि सरकार पेंशनर के मेडिकल बिलों की अदायगी के लिए बजट में कुछ थोड़ी सी रकम मंजूर कर रही है, जो की पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही कम है जिसके कारण बहुत से मेडिकल बिल सालों से पेंडिंग पड़े हैं मगर सरकार उन पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसका प्रभाव आने वाले लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव पर भी पड़ सकता है। इसलिए सरकार से बार-बार आग्रह किया जाता है कि इस समस्या को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द विशेष बजट मंजूर करके प्रत्येक जिला को आवंटित किया जाए।