Local NewsMandi

तंत्रमंत्र के चक्कर में दो मासूम बच्चों समेत विवाहित महिला लापता, तांत्रिक की तलाश 

हाइलाइट्स

  • शहरी क्षेत्र की एक विवाहित महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण का मामला
  •   परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी सौंपी शिकायत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में अरसे बाद फिर तंत्र मंत्र के चक्कर में दो मासूम बच्चों समेत एक विवाहित महिला के अचानक लापता हो जाने से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने क्षेत्र के एक तांत्रिक पर महिला और दो बच्चों के अपहरण का शक जाहिर कर पुलिस के उच्चाधिकारियों से सहयोग मांगा है। स्थानीय पुलिस थाने में भी लापता की शिकायत दर्ज हुई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दस साल के बेटे और 6 साल की बेटी के साथ 35 साल की सुमन शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद जोगेंद्रनगर से अचानक लापता हो गई।

आखिरी लोकेशन पंजाब राज्य के चंडीगढ़ में मिलने के बाद अब कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाईल फोन भी बंद हो गया है। सोमवार को पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में पहुंचे लापता महिला की बहन सपना ने डीएसपी पधर दिनेश कुमार और पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के सब इंस्पैक्टर गोबिंद सिंह से बातचीत में बताया कि वह क्षेत्र के ही एक तांत्रिक के पास अपने बच्चों के साथ कई बार आवागमन करती रही और अब वह अचानक लापता हो गए हैं। बहन और बच्चों की तलाश की जब जोरदार मांग उठाई तो पुलिस की टीमों ने जोेगेंद्रनगर शहर के गुगली खड्ड के समीप एक किराए के घर और चौंतड़ा के सुकाबाग में एक मंदिर में दबिश देकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी जुटाई।

बीते 72 घंटे के अधिक समय के बाद भी विवाहित महिला और बच्चों का कोई सुराग न मिलने पर पति सोनू, माता उर्मिला देवी और परिवार के अन्य सदस्यों की नींद उड़ गई है। सोमवार को ही रोते बिलखते पुलिस थाने पहुंचे परिजनों ने सुकाबाग के समीप एक तांत्रिक पर महिला और बच्चों के अगवा करने यहां तक कि उनकी जान पर भी खतरा होने की जानकारी दी। मीडिया के सामने भी लापता दो बच्चों और विवाहित महिला की तस्वीरें सार्वजनिक कर उसकी तलाश पर सहयोग मांगा है।

बहरहाल पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर लापता चल रही महिला, दो मासूम बच्चों और तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमों ने जोगेंद्रनगर क्षेत्र के कुछ संभावित स्थानों में दबिश देकर जानकारी जुटाई है। जल्द ही लापता चल रहे दो मासूम बच्चों और विवाहित महिला को तलाश कर परिजनों के हवाले सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *