CRIMELocal NewsSolan

सोलन में हीरा बाईक चोर गैंग का किंगपिन मनोज उर्फ मनु पुलिस गिरफ्त में

 

हाइलाइट्स

  • सोलन में बाइकचोरी की वारदातों पर लगेगा अंकुश
  • कस्टडी ट्रांसफर करते वक्‍त परवाणू पुलिस ने धरा आरोपी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन, अमरप्रीत पुंज। सोलन में बाइकचोरों के आंतक से राहत मिलेगी। परवाणू पुलिस ने हीरा बाईक चोर गैंग के किंगपिन मनोज उर्फ मनु को धर दबोचा है। बाइक की कस्टडी ट्रांसफर करते वक्‍त आरोपी को धरा गया है। आरोपी नेपाल का रहने वाला है। मनु को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से इसका 05 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है । आरोपी ने जिला सोलन के कई इलाकों से अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, सदर सोलन, धर्मपुर, परवाणू आदि मे चोरी के मामले दर्ज हैं । अभी तक इस गैंग के 03 सदस्य गिरफ़्तार किए जा चुके है।

इस तरह धरा आरोपी


सरगना आरोपी मनोज ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर थाना धर्मपुर के क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चुराई थी। शातिरों के हौसलें इतने बुलंद थे कि चोरी की मोटर साइकल बेच रहे थे। कस्टडी ट्रांसफर करते वक्‍त पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार किया।

इस केस की हो रही थी तफतीश


पुलिस के अनुसार 26/01/2024 को पंकज निवासी डा टकसाल तह कसौली जिला सोलन ने थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इसके पास एक मोटरसाईकिल यामहा है, जिसे यह सड़क किनारे खड़ी करता है। इसने हर दिन की तरह 23/01/2024 को भी अपनी मोटरसाईकिल सड़क किनारे खड़ी की थी । अगले दिन दिनांक जब यह काम पर जाने के लिये सुबह 8 बजे सड़क पर आया तो इसे मोटरसाईकिल वहां खड़ी नहीं मिली । जिसे इसने अपने तौर पर भी तलाश किया, जो कहीं नहीं मिली। चोरी का मामला परवाणू पुलिस थाना में दर्ज करवाया। जांच के दौरान थाना परवाणू की टीम ने हीरा बाईक चोर गैंग के मुख्य सरगना मनोज उर्फ मनु पुत्र जीव लाल मूल निवासी नेपाल उम्र 32 साल जिसको थाना सदर और धर्मपुर की टीम ने गिरफ़्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *