ChambaLocal NewsRELIGIONTOURISMTrasnport

Manimahesh Yatra 2024: चंबा से गौरीकुंड तक होगी हेली टैक्‍सी की उड़ान

 

Highlights

  • प्रशासन की कवायद रंग लाई तो इसी यात्रा में मिलेगी सुवि‍धा
  • www.manimaheshyatra.hp.gov.inपर करवाएं यात्रा का पंजीकरण
  • 28 अगस्त से 11 सितंबर तक होगी उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा

Post Himachal, Chamba


Heli Taxi Chamba to Manimahesh: यदि सरकार और प्रशासन की कवायद रंग लाई तो इस बार चंबा से गौरीकुंड(मणिमहेश) तक श्रद्धालुओं को हेली टैक्‍सी सेवा मिलेगी। वर्तमान में यात्रा के दौरान भरमौर से हेली टैक्‍सी उपलब्‍ध है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चंबा से भरमौर तक करीब साठ किमी का दो से तीन घंटे तक का सफर थका देने वाला रहता है। अगर चंबा से हेली टैक्‍सी सेवा शुरू होगी तो धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अधिक से अधिक श्रद्धालु कैलाश दर्शन कर सकेंगे।

शनिवार को बचत भवन में मणिमहेश यात्रा की तैयारियों को लेकर बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने खुलासा किया कि सरकार इस बार मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को हेली टैक्सी सुविधा चंबा से उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। बता दें कि उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में इस बार हर श्रद्धालु का पंजीकरण होगा। यात्रा 28 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगी। मणिमहेश जाने वाला कोई भी व्यक्ति www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर पंजीकरण करवा सकता है।


इन मुद्दों पर चर्चा

  • श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था

  • सड़कों की मरम्मत, परिवहन सुविधा, यातायात व पार्किंग प्रबंधन

  • साफ-सफाई, पंजीकरण, भोजन-रहने संबंधी व्यवस्थाओं, जलापूर्ति

  • चिकित्सा सुविधा, विद्युत एवं ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं

  • दूरसंचार व सूचना प्रणाली, संभावित आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *