मंडी पठानकोट हाईवे असुरक्षित, गंभीर नहीं एनएचएआई
-
पठानकोट से जोड़ने वाला सामरिक दृष्टि से अहम हाईवे
-
घट्टा से घटासनी और मंडी तक असुरक्षित सफर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। सामरिक दृष्टि से अहम मंडी पठानकोट हाईवे पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों पर एनएचएआई विभाग गंभीर नहीं है। घट्टा से घटासनी और मंडी तक सड़क के कई हिस्सों में सुरक्षा के लिए लगाए गए स्टील विम भी उखड़ गए हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ती जा रही है। खस्ताहाल सड़क का दंश झेल रहे वाहन चालकों के लिए गुम्मा के समीप खानी नाला अभी भी पूरी तरह से दुरस्त नहीं हो पाया है। यहां पर लगातार हो रहे पहाड़ी से भूस्खलन से फिर बड़ी अनहोनी की संभावना बनी हुई है। कोटरोपी के समीप हुए भूस्खलन की बात करें तो यहां पर अभी भी डंगे धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के हराबाग और छाणंग के नजदीक भी पहाड़ी से भूस्खलन को रोकने को लेकर एनएचएआई के द्वारा जो दावे किए जा रहे हैं वह अभी भी हवा हवाई है। वहीं गलू के समीप एचआरटीसी की बस साल 2012 में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी गहरी ढांक में वाहनों को गिरने से बचाने के लिए अभी सुरक्षा प्रबंधों का अभाव बना हुआ है। मंगलवार को जोगेंद्रनगर के डकबगड़ा के समीप सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए एनएचएआई विभाग के द्वारा स्थापित किए गए सुरक्षा स्टील विम जमीन सेही उखड़ जाने से अब यहां पर भी सड़क हादसों की आशंका बढ़ गई है। यहां पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ढेलू और पातकू के समीप भी तीखे और संकीर्ण मोड़ों में वाहन चालकों को सड़क हादसों से राहत पहुंचाने के लिए एनएचएआई के द्वारा पुख्ता प्रबंध न होने पर हादसों की आशंका लगातार बनी हुई है। जोगेंद्रनगर शहर के अपरोच रोड़ के समीप भी भूस्खलन से मंडी पठानकोट हाईवे की सड़क धंस जाने पर स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसमें सुधार लाने की मांग की है। मंगलवार को वाहन चालक अजय, सुनील कुमार, ट्रक चालक विशाल ने बताया कि मंडी पठानकोट हाईवे की सड़क पर सुरक्षा पैरापिटों की अनदेखी से सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बताया कि शहर के अपरोच रोड़ और डकबगड़ा के नजदीक स्टील बिम उखड़ जाने से फिर हादसों की आशंका बढ़ी है।
मंडी पठानकोट हाईवे की सड़क पर सुधार के कार्य प्रगति पर चल रहे हैं। डकबगड़ा और अपरोच रोड़ के समीप भूस्खलन से स्टील बिमों के टूट जाने की जानकारी एनएचएआई विभाग को मिली है। इसे तत्काल प्रभाव से दुरस्त करने के आदेश विभाग के द्वारा मिले हैं। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू होगा।
साहिल जोशी, अधिकारी एनएचएआई विभाग, कार्यालय पालमपुर