Local NewsMandi

Mandi: मंडलायुक्त राखिल काहिलो ने नवाजे नारला महाविद्यालय के मेधावी

 

  • कालेज विद्यार्थियों ने लोक नृत्य के माध्यम से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


पधर(मंडी)। राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह दौरान कालेज छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा गया। मंडलायुक्त मंडी राखिल काहिलो ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना वैद्य ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तदोपरांत महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने, अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मत के महत्व बारे जागरूक करने हेतू महाविद्यालय में स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. कल्याण चंद मंढोत्रा ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का बेहतरीन संदेश दिया इसके साथ ही मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से वोट बनाने बारे भी जागरूक किया।


विद्यार्थियों से मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन बारे आम लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त राखिल काहिलो ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ी ताकत है। हर मतदाता को मतदान कर राष्ट्र की मजबूती के लिए बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने भी कॉलेज के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान बारे जागरूक किया। इस अवसर पर तहसीलदार पीसी कौंडल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

इन मेधावियों को मिला पुरस्कार


महाविद्यालय के वार्षिक समारोह दौरान अभिषेक, रक्षा, रक्षिता, आंचल, कामिनी, सोनिया, सुमन, आदर्श, सपना, मोनिका, अंशुल पटियाल, महेंद्र, दीपक, प्रिया, सोनिया, सुनीता, मीरा, कमल किशोर, अंकित, आशीष, सूरज, दिशा, सुमन, प्रियंका, डिंपल और रजनी को पुरस्कार से नवाजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133