AccidentLocal NewsMandi

हिमाचलः मंडी के जोगेंद्रनगर में गौशाला में भड़की आग, बेटा झुलसा, बाप की जिंदा जल जाने से मौत

  • उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र भराडू के अलगाबाड़ी गांव में बेजुवानों को बचाते हुए शुक्रवार सुबह हादसा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा।  जोगेंद्रनगर में गौशाला में अचानक आग लग जाने से परिवार के मुखिया की जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। भीषण आग के दौरान गौशाला में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बचाते हुए बेटा भी झुलस गया। हजारों लाखों का नुकसान पीड़ित परिवार को पहुंचा है। पुलिस, दमकल और स्थानीय प्रशासन की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जहां हादसे में हुए नुकसान का जायजा लिया वहीं इस दर्दनाक हादसे में जिंदा जल गए 68 साल के बजुर्ग अनिरूद्ध निवासी अलगाबाड़ी गांव जोगेंद्रनगर जिला मंडी के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया। पुलिस व प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अलगाबाड़ी गांव में गौशाला में बंधे मवेशियों को घास डालने के लिए अनिरूद्ध अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था। पत्नी गौशाला में अपने कार्य को समेटकर वापिस घर लौट आई। कुछ ही देर बाद गौशाला में जब धुंआ उठने लगा तो परिवार के सदस्य चीखते चिल्लाते हुए गौशाला में पहुंचे। बेटे सुरेश कुमार ने अपनी जान पर जोखिम उठाते हुए सबसे पहले मवेशियों को बाहर निकाला और फिर आग की लपटों में झुलस गया। मौके पर एकत्रित भीड़ आग पर काबू पाने में जुट गई लेकिन प्रचंड रूप धारण कर चुकी आग पर जब किसी भी नहीं चली तो दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा। करीब 12 बजे दमकल विभाग ने जब राहत व बचाव कार्य शुरू किया तो गौशाला के उपरी भाग में अनिरूद्ध का जला हुआ शव बरामद हुआ। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। अनिरूद्ध के गौशाला में अंदर होने की जानकारी किसी को भी नहीं थी। इसलिए उन्हें सुरक्षित बचाया भी नहीं जा सका। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार गौशाला में धुएं के दौरान दम घुटने से मौत हुई है। फिर आग की लपटों में अनिरूद्ध जल गए। तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने जोगेंद्रनगर की भराडू पंचायत के अलगाबाड़ी गांव में हुए इस दर्दनाक हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने आग के कारणों पर साक्ष्य जुटाए हैं। बताया कि प्रभावित परिवार को नियमों के तहत अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रशासन उपलब्ध करवाएगा।

मंडी के जोगेंद्रनगर के भराडू पंचायत के अलगाबाड़ी गांव में एक व्यक्ति के झुलस जाने की दर्दनाक मौत पर पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। बहरहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की निगरानी में करवाया गया है। घटना स्थल में परिजनों और पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों के भी ब्यान पुलिस ने दर्ज किए हैं। मामले की जांच जारी है।

साक्षी वर्मा, पुलिस अधीक्षक मंडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *