जोगेंद्रनगर अस्पताल में लीवर, यूरिकैसिड, कोलस्ट्रोल टेस्ट नहीं हो रहे
-
प्रयोगशाला फिर हांफी, उपकरणों का ठप हुआ काम
-
अब निजी प्रयोगशालाओं में चुकाने होगें महंगे दाम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर की प्रयोगशाला की मशीनरी फिर हांफ जाने से अब मरीजों के लीवर, ब्लड, यूरिया, कोलस्ट्रोल से सबंधित करीब 80 से अधिक टैस्ट सेवाएं ठप्प हो गई है। करीब 12 साल पुरानी बायो कैमिस्टरी मशीन में टैस्टों के परीक्षण न हो जाने से उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई है। अस्पताल की सरकारी प्रयोगशाला में एलएफटी लिपिड प्रोफाईल, आरएफटी और यूरिकैसिड के टैस्ट के परीक्षण भी नहीं हो पा रहे हैं और अब मरीजों को अस्पताल से बाहर स्थित प्रयोगशालाओं में दाम अदा कर टैस्ट करवाने पड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से अस्पताल की बायो कैमिस्टरी मशीन ने काम करना छोड़ दिया है। इसकी मरम्मत के लिए प्रदेश के बाहर के तकनीशियनों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया है लेकिन सैंकड़ों किलोमीटर दूर बैठे तकनीशियनों के अस्पताल में न पहुंचने से टेस्ट सेवाएं अभी आगामी कुछ दिनों के लिए भी प्रभावित रहेगी। प्रयोगशाला में तैनात तकनीशियनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 साल पुरानी मशीनरी के कलपुजों में बार-बार आ रही तकनीकी खामी के चलते मरीजों के टैस्ट प्रभावित हो रहे हैं। प्रयोगशाला के प्रभारी विरेंद्र कुमार के अनुसार पूर्व में भी मशीनरी में आई तकनीकी खामी को दुरस्त करवाने के लिए हजारों का खर्च अस्पताल प्रशासन को उठाना पड़ा। बावजूद उसके भी मशीनरी में फिर फाल्ट आ गया है। ऐसे में नई मशीनरी अस्पताल की प्रयोगशाला में स्थापित करने की मांग भी तकनीशियनों के द्वारा उठाई जा रही है ताकि टैस्ट सेवाएं नियमित जारी रहे।
निजी प्रयोगशाला में टैस्ट के लिए मरीजों की भीड़
नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर की प्रयोगशाला की एक मशीनरी में आई तकनीकी खामी से टैस्ट सेवाओं के बुरी तरह प्रभावित होने के बाद निजी प्रयोगशाला में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में गंभीर मरीजों को अपने टैस्ट करवाने और रिर्पोट हासिल करने के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार द्वारा अधिकृत नागरिक अस्पताल की क्रस्ना लैब मंे भी मरीजों की संख्या दोगुना बढ़ गई है और अब यहां पर भी टैस्ट करवाने के लिए मरीजों का इंतजार बढ़ा है। क्रस्ना लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि प्रयोगशाला में मरीजों के टैस्ट समय पर लेने के साथ उन्हें रिर्पोट भी जल्द उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ रोशन लाल कोंडल ने बताया कि प्रयोगशाला की जिस मशीनरी में तकनीकी खामी आई है उसे जल्द ठीक करवाने के लिए तकनीशियनों को बुलाया गया है। बताया कि सरकारी प्रयोगशाला में उपरोक्त टैस्टों को छोड़कर अन्य टैस्ट मरीजों के निःशुल्क लिए जा रहे हैं।