Kunihar News: हिमाचल में कुनिहार का नाम चमका रहा एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल
हाइलाइट्स
-
रविवार को विद्यालय की आम सभा आयोजित
-
पाठशाला अध्यक्ष टीसी गर्ग ने की अध्यक्षता
-
आगामी सत्र की गतिविधियों से अवगत करवाया
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार(मंडी)। एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में रविवार को आम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग ने की। मंच का संचालन करते हुए रामेश्वर ठाकुर ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया। विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग ने अपने संभाषण में अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों और सुविधाओं के बारे में बताया तथा आगामी सत्र 2024-25 में होने वाली सभी गतिविधियों से अवगत करवाया। बताया कि इस विद्यालय में बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं अपितु एनएसएस,स्कॉउट एंड गाइड व खेलकूद आदि में भी बढ़- चढ़ कर भाग लेते है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में मेरिट में दो छात्रों ने 10वां व 11वां स्थान लेकर प्रदेश व जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने अभिभावकों को विद्यर्थियों को प्राप्त होने वाली अनेक छात्रवृत्तियों से अवगत करवाया।
-
विद्यालय प्रधानाचार्या पद्मनाभम ने विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं और गतिविधियोंऔर उपलब्धियों के लिए विद्यालय के सभी अध्यापको की प्रशंसा की व अभिभावको को बताया कि माता पिता व अध्यापकों से बच्चों का भविष्य बनता है इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को निरंतर आगे बढने की प्रेरणा देनी चाहिए।
-
विद्यालय निदेशक लुपीन गर्ग ने आम सभा में आने वाले सभी अभिभावकों का अभिवादन किया।उन्होंने अभिभावकों को सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दी और समय –समय पर साथ देने के लिए अभिभावकों का धन्यवाद भी किया।
-
आम सभा में सभी अभिभावकों ने अपने अपने विचार सांझा किये व यह आम सभा बड़े ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। आम सभा में विधालय के सभी एसएमसी सद्स्य सभी अध्यापक भी मौजूद रहे ।
(कंटेंट पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी)