HealthLocal NewsSolan

Kunihar News: जनऔषधि‍ केंद्र खुला, मिलेंगी सस्‍ती दवाएं

 

हाइलाइट्स

  •  कुनिहार सिविल हॉस्पिटल आने वाले रोगियों को मिलेगा लाभ
  • केंद्र सरकार की योजना के तहत मिलेगी सस्‍ती दवाएं

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षेरश शर्मा। आयुष्मान योजना के साथ ही जन औषधि केंद्र भी कुनिहार के लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा। इन केंद्रों पर जेनरिक दवाएं काफी कम कीमतों पर मिलेंगी। कुनिहार सिविल अस्‍पताल में भी जनऔषध‍ि केंद्र खुल गया है। वीरवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ क्षेत्र के समाजसेवी राजेंद्र ठाकुर ने किया। उन्‍होंने बताया कि केंद्र खुलने से कुनिहार सिविल अस्‍पताल में आने वाले मरीजों को कम कीमतों में दवाइयां मिलेंगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सस्ती दवाइयां मुहैया करवाने के लिए वर्ष 2018 में जन औषधि केंद्रों को खोलने की योजना शुरू की थी। उधर, जन औषधि केंद्र कुनिहार के संचालक प्रदीप चौधरी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सस्ती व बेहतरीन जनरेरिक दवाएं कम दामों पर मिलेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *