Kunihar News: कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
Highlights
-
प्रदेश सरकार पिछले दो वर्षों से नही ले रही सुध
-
कुनिहार विकास सभा की बैठक में प्रदेश सरकार पर उठे सवाल
Post Himachal, kunihar(Solan)
कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में प्रदेश सरकार की अनदेखी से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चररमराई सी नजर आती है।हॉस्पिटल में कोई मेडिसिन स्पेशलिस्ट नही है,अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए कोई टेक्नीशियन नही और हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था भी निजी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही है। कुनिहार क्षेत्र के साथ लगती करीब 10 से 15 पंचायतों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाले हॉस्पिटल में सुविधाएं कम व दुश्वारियां ज्यादा नजर आती है। मरीजो को इलाज के लिये शिमला,सोलन व चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता है।
कुनिहार विकास सभा की बैठक में शुक्रवार को यह मुद्दा प्रमुखता से उठा। सभा के प्रधान धनीराम तनवर ने सभा के सदस्यों के साथ प्रदेश सरकार से सवाल उठाते हुए पूछा,कि कुनिहार सिविल अस्पताल की भी सुध ले और वहां की कमियों के बारे में भी जानकारी हासिल करें। यहां के लोगो में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह न मिलने से आक्रोश है।
सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जिला सोलन से होने के वाबजूद भी इस अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा या कमियों के बारे निरीक्षण करने के लिए नहीं आए। लोग इलाज के लिये सोलन व शिमला जाने को मजबूर है,जबकि स्वास्थ्य मंत्री जी के निवास स्थान ममलीग से यह हॉस्पिटल करीब सात आठ किलोमीटर की दूरी पर है। स्वास्थ्य सुविधा सभी लोगों को मिलनी चाहिए,परन्तु राजनीति के कारण यहां के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है।
मंत्री महोदय व विधायक अर्की व सीपीएस संजय अवस्थी जी को कई बार मौखिक व लिखित तौर पर अनुरोध किया जा चुका है। परन्तु सरकार के करीब दो वर्ष के कार्यकाल में कुनिहार क्षेत्र बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से मरहूम रहा है। सालों से यहां के लोग एक एमडी मेडिसिन चिकित्सक की नियुक्ति के बारे में आग्रह कर चुके है, लेकिन इस मांग को भी पूरा नहीं किया गया। हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा के उपकरण,सफाई कर्मी व स्टाफ भी पुरा नहीं है। तनवर ने स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल से सवाल किया है,कि वे विधायक होने के साथ प्रदेश के माननीय स्वास्थ्य मंत्री भी है और कुनिहार भी इसी प्रदेश का हिस्सा है। कुनिहार विकास सभा जनहित में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व माननीय विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र से आग्रह करती है,कि कभी कभार सिविल हॉस्पिटल कुनिहार का भी निरीक्षण करके यहां की कमियों को दूर किया जाए व वरिष्ठ नागरिक और लोगों से भी इस अस्पताल की सुविधाओं के बारे विचार विमर्श की जाए,ताकि सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य संबंधित लाभ यहीं पर प्राप्त हो सके।
इस दौरान गोपाल पवंर, भागमल तनवर,ज्ञान ठाकुर, हेम सिंह पवंर, दीप राम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, जगदीश ठाकुर,बलबीर चौधरी, बाबूराम तनवर, संतराम, ओम प्रकाश ठाकुर, सनी राघव, विनोद जोशी, ज्ञान गर्ग, प्रेम राज चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।