Kunihar News: मां सरस्वती के मंदिर में हवन, आहुति डाल नए सत्र का शुभआरंभ
हाइलाइट्स
-
बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में हवन का आयोजन
-
बच्चों और अध्यापकों ने साथ मिलकर मां सरस्वती के भजनों का गुणगान किया
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)। नवरात्र के पावन पर्व पर बीएल विद्यालय कुनिहार में अध्यापकों व बच्चों ने हवन में आहुति डाल कर नए सत्र का शुभारंभ किया। स्कूल के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए सत्र , हिंदी नव-वर्ष और चैत्र नवरात्र के उपलक्ष पर विद्यालय के प्रांगन में मां सरस्वती के मंदिर में विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने पूजा व हवन किया। सभी बच्चों इस हवन में आहुति डाल कर नए सत्र की शुरुआत की।
सभी बच्चों और अध्यापकों ने साथ मिलकर मां सरस्वती के भजनों का गुणगान किया। पूजा समाप्त होने के बाद सभी बच्चों व अध्यापकों को प्रसाद व फल बांटे गए। विद्यालय अध्यक्ष ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नित प्रदान करे | उन्होंने सभी बच्चों को चैत्र नवरात्री और नए सत्र के शुरुआत होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।