कुंडू कल हो रहे रिटायर, हिमाचल के नए डीजीपी का जल्द ऐलान
-
पैनल में एसआर ओझा, श्याम भगत नेगी और डा. अतुल वर्मा का नाम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नए डीजीपी का जल्द ऐलान हो सकता है।चुनावी समर के बीच डीजीपी जैसे अहम पद को ज्यादा दिनों तक रिक्त नहीं रखा जा सकता है। हालांकि कार्यवाहक डीजीपी लगाए जाने की अटकलें भी चल रही हैं। सूचना के अनुसार नए डीजीपी को लेकर पैनल में 3 नाम शामिल किए गए हैं। इनमें वर्ष 1989 बैच के एसआर ओझा, 1990 बैच के श्याम भगत नेगी और 1991 बैच के डा. अतुल वर्मा के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
महानिदेशक के नाम की चर्चाओं का दौर गर्म है। माना जा रहा है कि डीजीपी संजय कुंडू के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के साथ ही प्रदेश पुलिस के नए मुखिया के नाम पर भी मोहर लगा दी जाएगी। वर्तमान में ओझा डी.जी. जेल के पद पर कार्यरत हैं जबकि श्याम भगत नेगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और डा. अतुलवर्मा डी जीसीआईडी का कार्यभार देख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रदेश पुलिस के नए मुखिया को लेकर आईपीएस एसआर ओझा और डा. अतुल वर्मा के नाम आगे चल रहे हैं। चर्चा है कि इन दोनों अधिकारियों में से किसी एक को प्रदेश पुलिस का नया डीजीपी बनाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता को देखते हुए नए डीजीपी की नियुक्ति के संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति ली जाएगी, जिसको लेकर प्रक्रिया जारी है।
तपन डेका जून में हो जाएंगे रिटायर
1988 वैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका भी आगामी जून माह में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वह अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत आईवी में वरिष्ठ पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही डिप्टी कमांडेंट जनरल अनुज तोमर आगामी जुलाई माह में सेवानिवृत्त होंगे।