EducationLocal News

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्‍थान पाने वाली सुबाथू की बेटी कुमकुम सम्‍मनित

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


सुबाथू(सोलन)।भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्‍थान पाने वाली सुबाथू की बेटी कुमकुम को शिमला में सम्‍मानित किया गया। यह परीक्षा गायत्री परिवार द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है ,आर्य पब्लिक हाई स्कूल सुबाथू की सातवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने इस  प्रतिभाशाली परीक्षा में राज्य स्तर मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है व अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है । इस परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को रविवार को गायत्री परिवार द्वारा चेतना केन्द्र मेहली गुसान ( शिमला )में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कुमकुम को प्रशस्ति पत्र व 501/- रूपये नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित इस परीक्षा में भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए यह परीक्षा ली जाती है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के प्रधान विनोद कुमार मारवाह व सचिव सुभाष शर्मा व मुख्य अध्यापक पुर्ण ठाकुर ने कुमकुम को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।आर्य पब्लिक हाई स्कूल सुबाथू में गत वर्ष आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सातवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *