प्रतिष्ठित ब्रांड भूषण ज्वेलर्स के संस्थापक व प्रबंध निदेशक कुलभूषण गुप्ता नहीं रहे
हाइलाइट्स
-
दिल की बीमारी से पीड़ित थे, पीजीआई में ली अंतिम सांस
-
व्यापार जगत और समूचे प्रदेश में शोक की लहर, चार बजे अंतिम संस्कार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। प्रतिष्ठित ब्रांड “भूषण ज्वेलर्स” के संस्थापक व प्रबंध निदेशक “कुलभूषण गुप्ता” का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। दुखद समाचार से सोलन शोक में डूब गया है। समाजिक सरोकार से जुड अग्रणी भूमिका निभाने वाले कुलभूषण गुप्ता कुछ अरसे से दिल की बीमारी से पीड़ित थे और पीजीआई चंडीगढ़ में भी उपचारधीन थे। शुक्रवार को उनका निधन हो गया है। दिवंगत गुप्ता नगर निगम के पार्षद भी रहे। उनके निधन से न केवल सोलन बल्कि समूचे प्रदेश में शोक की लहर है। शाम चार बजे चंबाघाट स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार होगा।
समाज सेवा को समर्पित भूषण परिवार
दिवंगत गुप्ता की पहचान कारोबारी के साथ-साथ एक समाजसेवी के रूप में होती है। वह कारोबार के लाभांश का एक हिस्सा समाज सेवा पर खर्च करने में संकोच नहीं करते थे। दिवंगत गुप्ता एक संयुक्त परिवार की मिसाल भी रहे। प्रदेश की प्राकृतिक आपदा के दौरान दिवंगत गुप्ता की प्रेरणा से ही पुत्र वधुओं ने अपने कारोबार के लाभांश का एक हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया था। इसके अलावा दिवंगत कुलभूषण गुप्ता को समाज सेवा अग्रणी भूमिका निभाने पर राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार से भी नवाजा गया था।