Local NewsLok Sabha ElectionPOLITICS

कंगना को है देवभूमि की जनता का आशीर्वाद, रिकॉर्ड वोटों से जिताकर भेजेंगे दिल्ली : जयराम ठाकुर

हाइलाइट्स

  • देवभूमि की बहन के ख़िलाफ़ है कांग्रेस, अभद्र टिप्पणी के खिलाफ़ नहीं बोला एक भी कांग्रेसी
  • यह प्रधानमंत्री का चुनाव है और हम दुनिया के सबसे मज़बूत नेता को चुनने जा रहे हैं
  • जोगिंद्र नगर में नमो टी स्टाल पर उमड़े लोग, जयराम ने कंगना और लोगों संग की चाय पर चर्चा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी)। मुख्‍यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस हिमाचल की बेटी के ही खिलाफ है। जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों ने देवभूमि की बेटी और मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए अमर्यादित टिप्पणी की तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का कोई भी नेता कांग्रेस की नेत्री द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के ख़िलाफ़ एक शब्द भी नहीं बोला।
देवभूमि की बेटी के लिए किस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया गया। इस खामोशी का क्या मतलब निकाला जाए। इस खामोशी का जनाब मंडी के लोग देंगे। कंगना को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजेंगे। कहा कि य‍ह लोक सभा का चुनाव है और हम दुनिया के सबसे लोकप्रिय और मज़बूत नेता को चुनने रहे हैं। देश साथ-साथ विदेश लोग भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि दस साल के कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी ने पूरी से भ्रष्टाचारमुक्त पारदर्शी सरकार चलाई है। दस साल के कार्यकाल में विपक्ष सरकार पर एक भी पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया है। जबकि दस साल पहले के दस कैसे हैं यह हर देशवासी जानता है। हर दिन देश के अख़बारों के पन्ने लाखों करोड़ के घोटालों के आरोप से भरे रहते थे। कांग्रेस के दस सालों में उनके नेताओं का विकास हुआ।
नरेन्द्र मोदी के दस सालों में देश का विकास हुआ। देश के लोगों का विकास किया। यह विकास यात्रा हमें जारी रखनी है इसलिए हर बूथ से भाजपा को मज़बूत करने की आवश्यकता है। जनसभा के बाद उन्होंने कंगना के साथ बीड़ रोड पर नमो टी स्टाल पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा कर कंगना के लिए सहयोग मांगा। ृ

खूबसूरत पिंक साड़ी में नजर आई लोकसभा प्रत्याशी कंगना रणौत


लोकसभा चुनावों में देश की सबसे हॉट व वीआईपी सीट मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा की प्रत्याशी मंडी के जोगेंद्रनगर में अब हिमाचल की खूबसूरत परिधान पिंक साड़ी में नजर आई। इससे पहले कुल्लू दौरे के दौरान अभिनेत्री कुलवी पट्टू पहना हुआ था। वहीं हिमाचल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कंगना रणौत किनौरी हरी कैप में भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान नजर आई थी। विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और बढ़ते ही गुम्मा, गलू, हराबाग, और मुख्य बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बॉलीबुड क्वीन का स्वागत उनके समर्थकों ने भी किया। कंगना राणौत के जोगेंद्रनगर पहुंचने पर सैंकड़ों महिलाओं ने रामलीला मैदान में जय श्रीराम के जयघोष के नारों से स्वागत किया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज जम्वाल, विधायक प्रकाश राणा और मंडल भाजपा महामंत्री अजय सकलानी की मौजूदगी में कंगना राणौत को शॉल व तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133