DevolopmentLocal NewsMandi

Jogindernagar News: भटवाड़ी बदन गांव में अब पीठ में उठाकर अस्पताल नहीं पहुंचाने पड़ेगें मरीज

हाइलाइट्स

  • बीस साल बाद ग्रामीणों की 6 किलोमीटर सड़क का सपना हुआ साकार, 15 करोड़ होगें खर्च
  • रोपा पधर पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र भटवाड़ी व बदन में 6 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर, राजेश शर्मा । भटवाड़ी बदन गांव में अब गंभीर मरीजों को पीठ में उठाकर अस्पताल नहीं पहुंचाना पडे़गा। करीब बीस साल बाद ग्रामीणों का सड़क का सपना साकार हुआ है। सड़क सुविधा के अभाव से ग्रामीणों को जो समस्याएं झेलनी पड़ती थी उसका समाधान करते हुए लाखों के बजट को भी स्वीकृति मिली है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव ने प्रस्तावित 6 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए बताया कि ग्रामीण हर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग की और से करोड़ों के बजट की स्वीकृति मिली है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता लाल सिंह ने बताया कि अनुमानित दस से 15 करोड़ रूपये का खर्च सड़क के निर्माण कार्य में आएगा। एफआरए से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का भूमि पूजन कर दिया गया है। बुधवार को रोपा पधर पंचायत में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जीवन ठाकुर ने कहा कि बदनधार गांव के लोगों को सड़क सुविधा का झूठा आश्वासन देकर पूर्व में सत्तासीन नेताओं ने वोट की राजनीति की लेकिन प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है और हर विधानसभा क्षेत्र में एक सम्मान विकास कार्य रफतार पकड़ेगें। ग्रामीण राजमल, सुरेखा, शेर सिंह ने बताया कि सड़क न होने से उन्हें पैदल अपने कार्य के लिए आवागमन करना पड़ता था गंभीर मरीजों को भी अस्पताल पहुंचाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती थी। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जेपी नायक ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य तय समय में पूरा होगा ताकि यहां पर परिवहन निगम की बस सेवाएं भी शुरू हो पाए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जे पी नायक, एसडीओ प्रकाश, जेई आराध्या, जेई लाल सिंह बीडीसी ओम प्रकाश,पंचायत प्रधान रीता देवी, उप प्रधान होशियार सिंह, वार्ड सदस्य विक्की, वार्ड सदस्य लाल सिंह, वार्ड सदस्य इंद्रा देवी, वार्ड सदस्य महेंद्र, पूर्व प्रधान राकेश कुमार, श्याम लाल , शेर सिंह, राजमल शंकर दास और महिला मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *