- जोगेंद्रनगर में आयोजित उत्कृष्ट सम्मान समारोह में पांच से 35साल के युवाओं ओर बुजुर्गों को भी मिला सम्मान
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगरनगर(मंडी)। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में आयोजित उत्कृष्ट सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर खेल शिक्षा ओर प्रदेश की संस्कृति सहेजने वाली विभूतियां को सम्मानित किया गया। क्षेत्र में आयोजित उत्कृष्ट समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के सबसे युवा जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने की। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर खेलों, शिक्षा के क्षेत्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले पांच साल से 35 साल की आयु के युवाओं को यह सम्मान दिया गया है। बुजुर्गों को भी उनकी उपलब्धियां पर नवाजा गया।
इन्हें मिला सम्मान
एथलैटिक खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन करने वाली प्रतिभावान धाविका आस्था और अतंरराष्ट्रीय कोच गोपाल ठाकुर, लोक गयिका जोनी ठाकुर, ऐसी भारद्वाज, रागिनी, जोनी ठाकुर,सोनी ठाकुर, किक्रेटर प्रशांत बक्शी, विक्रांत बक्शी, मंथन ऐथलीट मंजीत राठौर, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली नन्ही स्वाधीनता, डांसर महेश्वरी ओर भारतीय सेना में तेनात जोगेंद्रनगर के सावन बरवाल को प्राईड आफ जोगेंद्रनगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस उत्कृष्ट सम्मान समारोह में ऐसे 70 से महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों को शाल टोपी ओर मोमेंटो भेंट सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पाल वर्मा अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य मंडी,विशेष अतिथि विजयवर्धन के सा समाजसेवी श्याम बंसल, सेलिब्रिटी गेस्ट अमित भाटिया, जयंत भारद्वाज, राकू वालिया, अंजना शर्मा, और अजय सकलानी को भी सम्मान मिला पंचायत समिति अध्यक्ष चौंतडा रमा देवी, पंचायत समिति अध्यक्ष द्रग प्रधान जगदीश, प्रधान चंदेल ठाकुर ओर अंजना शर्मा को भी जनहित के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।