देवी -देवताओं के आगमन से आज देवमय होगा जोगेंद्रनगर, फूलों की वर्षा कर शहरवासी करेगें स्वागत
-
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्री देवता मेले में इस बार सौ से अधिक देवी देवताओं की अगुवाई में शुरू होगें देव कारज
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर/मंडी। राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले का आज शुभारंभ देवी देवताओं की अगुवाई में होगा इस दौरान रामलीला मैदान में रैड कारपेट पर देवी देवताओं का स्वागत फूलों की वर्षा कर श्रद्धालू करेगें। मेला समिति की और से आमंत्रित सौ से अधिक देवी देवताओं की पूजा अर्चना उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन करेगें। दोपहर करीब तीन बजे रामलीला मैदान से पहली शोभायात्रा निकलेगी जिसमें स्थानीय व जिला प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी और गणमान्य लोग भी शिरकत करेगें।
रविवार को मेला समिति के अध्यक्ष एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि पांच दिवसीय राज्य स्तरीय देवता मेले की तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आज दोपहर तीन बजे रामलीला मैदान में चौहारघाटी के अराध्य देवी देवताओं के साथ मंडी, कांगड़ा व बिलासपूर के देवी देवताओं की पूजा अर्चना पूरे विधी विधान के साथ की जाएगी। देर शाम पांच बजे मिनी सचिवालय के समीप मेला स्थल में राज्य स्तरीय देवता मेले का शुभारंभ होगा। जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने बताया कि करीब 70 किलो फूल देवी देवताओं पर वह अर्जित करेगें। इसके लिए शहर के रामलीला मैदान, पठानकोट चोक व पुलिस थाना के समीप युवाओं की टोली फूलों की वर्षा देवी देवताओं पर करेगें।
वोट फोर डेमोक्रेसी थीम पर आयोजित होगा जोगेंद्रनगर मेला
रविवार को एसडीएम मनीश चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वोट फोर डेमोक्रेसी थीम पर राज्य स्तरीय देवता मेले का आयोजन होगा। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पहले वर्ग में 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता शामिल हो सकते हैं जबकि दूसरे वर्ग में 20 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी मतदाता भाग ले सकता है। उन्होंने बताया दोनों वर्ग में पहले दो बेहतरीन नारा लिखने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।