Local NewsMandi

मेले के बाद जोगेंद्रनगर खेल मैदान गंदगी के हवाले

 

  • लाखों का कारोबार कर व्‍यापारी कर गए स्‍वच्‍छता से खिलवाड़

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर मेले के दौरान लाखों रूपये का कारोबार कर व्यापारी मेला स्थल को गंदगी के हवाले कर गए। यहां पर फैली गंदगी से अब सुबह शाम की सैर के लिए पहुंच रहे शहरवासियों और राष्ट्रीय खेलों के खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण हासिल करना अब परेशानियों का सबब बन चुका है। खेल मैदान में न केवल प्लास्टिक कचरा बल्कि कांच के टुकड़े और पत्थर इतने बिखर चुके हैं कि उन्हें हटाना भी चुनौती बन चुका है। हिमाचल में प्लास्टिक बैन की भी धज्जियां उड़ाकर कारोबारी चलते बने। मेला स्थल में करीब तीन सौ कारोबारियों ने अपनी दुकानें सजाने के लिए खिलाड़ियों के दौड़ने वाले टैªक को भी तहस नहस कर दिया है। जिस कारण यहां पर सेना और पुलिस का प्रशिक्षण हासिल करने वाले सैंकड़ों खिलाड़ियों की दिक्कतें बढ़ चुकी है। मेला स्थल में ईंट पत्थर और कचरे के बड़े ढेर आसपास के लोगों का भी मुंह चिढ़ा रहे हैं। मिनी सचिवालय परिसर के समीप भी गंदगी पसरी हुई है। जोगेंद्रनगर में पहली अप्रैल से 12 अप्रैल तक सजे मेले में कारोबारी मेले में गंदगी फैलाते रहे। इससे अब खिलाड़ियों का मैदान कचरे की डपिंग साईट में तबदील हो चुका है। जिसे साफ सुथरा करने में भी कई दिन लगेगें। सोमवार को मेला स्थल में फैली गंदगी को देखकर आसपास के लोगों ने भी हैरानी जताई और कचरे के ढेरों से उठ रही दुर्गंध से गंभीर बिमारियों की आशंका जताते हुए स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद से जहां मेला स्थल को साफ सुथरा बनाने का आहवान किया है वहीं खुले में गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों पर सबंधित ठेकेदार के माध्यम से एनजीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की भी मंाग की है। खेल प्रशिक्षक उमेश कुमार ने खेल मैदान में फैली गंदगी पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद से आहवान किया है कि खुले में गंदगी फैलाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।

खुले में गंदगी न फैले इसलिए मेला व्यापारियों को डोर टू डोर गार्बेज कुलैक्शन की सुविधा भी दी थी। बावजूद उसके भी मेला स्थल में गंदगी फैलाकर मेला कारोबारियों ने शहर की स्वच्छता पर जो दाग लगाया है उस पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने पर पत्राचार शुरू किया जाएगा। बहरहाल मेला स्थल में कारोबारियों के द्वारा फैलाई गई गंदगी को जल्द हटाने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को जिम्मेवारियां सौंपी जा रही है।

आदित्य चौहान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जोगेंद्रनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *