EducationEmploymentLocal NewsLok Sabha Election

शिक्षा विभाग में नौकरी का पिटारा खुला, जून में भर्ती होंगे 2,123 शिक्षक

हाइलाइट्स

  • आचार संहिता हटने के बाद सरकार ने तेज की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
  • जेबीटी 1,100, टीजीटी 1,023 शिक्षकों की होगी बैचवाइज आधार पर भर्ती

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। चुनावी शोर खत्‍म हो चुका है। आचार संहिता हटने के बाद रोजगार मुहैया करवाने की सरकार ने कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी के तहत शिक्षा विभाग इस माह के अंत तक 2,123 शिक्षक भर्ती करेगा। जेबीटी के 1,100 और टीजीटी के 1,023 शिक्षकों की बैचवाइज आधार पर भर्तियां प्रस्‍तावित हैं। संभावित है कि इसी माह के अंत तक चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बाबत तेजी से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।


  • प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 13 मार्च को अक्तूबर-नवंबर 2023 के दौरान हुई बैचवाइज काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया है। इसमें टीजीटी आर्ट्स में 496, नॉन मेडिकल में 333 और मेडिकल में 194 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
  • शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षकों के बैचवाइज 1,161 पद भरने के लिए हाईकोर्ट से मंजूरी मांगी थी। कोर्ट ने कुछ भर्तियों के परिणाम नहीं निकालने के आदेश देते हुए करीब 1,100 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी है।
  • सरकार ने बीते दिनों कंप्यूटर साइंस प्रवक्ताओं के 985 पद भरने की भी घोषणा की है। लोकसेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से इन पदों को भरा जाना है। पूर्व में आउटसोर्स पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। इन नियुक्तियाें को लेकर भी शिक्षा विभाग की ओर से जल्द फैसला ले लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *