ChambaLocal News

International Minjar Fare: कल राज्‍यपाल करेंगे अंतरराष्‍ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ  

 

 

  • मिंजर मेले को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी, जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमाओं पर अलर्ट, पुलिस ने शहर में टुकड़ियों में गश्त बढ़ाई

Post Himachal, Chamba


 अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ 28 जुलाई रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भाग करेंगे। सुबह करीब सवा नौ बजे लक्ष्मी नारायण को मिंजर अर्पित करने के बाद ऐतिहासिक चौगान में मेला शुरू होगा। इसके बाद शाम  को पहली सांस्कृतिक संध्या में राज्‍यपाल बतोर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। राज्‍यपाल 29 जुलाई को श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर की पूजा के बाद कांगड़ा के लिए रवाना होंगे। मिंजर मेले को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। शहर और चौगानों में 40 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। पुलिस ने शहर और जिला की सीमाओं पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है और अतिरिक्त चैकपोस्ट स्थापित की हैं। विशेष ध्यान जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमाओं पर रखा जा रहा है। पुलिस ने शहर में टुकड़ियों में गश्त बढ़ा दी है और मेले के दौरान शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर नजर रखी जाएगी।

य‍ह कलाकार मचाएंगे धमाल


उपायुक्त  एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला कमेटी मुकेश रेपसवाल ने कहा कि इस बार मिंजर मेले में जिला चंबा के कलाकारों सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकारों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रस्तुत करने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में 4 अगस्त को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली प्रमुख कलाकार होंगे इसके अतिरिक्त मेले के दौरान तीन बॉलीवुड सांस्कृतिक संध्याएं, तीन पंजाबी सांस्कृतिक संध्याएं तथा तथा प्रत्येक प्रत्येक सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रमुख कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।  मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम रहेगी जिसमें जिला के विभिन्न हिस्सों के शहीदों के परिजनों तथा वीर नारियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मिंंजर मेले के दौरान सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं बारे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मिंजर मेला क्षेत्र को 3 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। पहला सेक्टर चौगान नंबर 1, दूसरा सेक्टर चौगान नंबर 1से 5 तथा तीसरा सेक्टर ट्रैफिक व पार्किंग निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मिंजर मेले में कुल 500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं जिसमें 225 पुलिस जवान जिला के बाहर से लगाए गए हैं इसके  अलावा 150 होमगार्ड के जवान भी मिंजर मेले में ड्यूटी देंगे। उन्होंने बताया कि पार्किंग की सुविधा पुलिस ग्राउंड बारगा में की गई है तथा भरमौर चौक से इरावती चौक तक सड़क के दोनों तरफ किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को अचूक करने के मध्य नजर विभिन्न प्रकार के सुरक्षा दस्ते तैनात किए गए हैं उन्होंने बताया कि मेले के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष प्रबंध किए गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *