हाइलाइट्स
-
विधानसभा क्षेत्र नाहन का मामला
-
शास्त्री पद पर तैनात आरोपी शिक्षक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
नाहन(सिरमौर)। बच्चों को पढ़ाना छोड़कर भाजपा की रैली में पहुंचना गुरुजी को महंगा पड़ा गया। किसी ने शिक्षक का वीडियो वायरल कर दिया और इसकी शिकायत एप से चुनाव आयोग को कर दी। मामला सामने आने के बाद संज्ञान लेते हुए शिक्षक को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं आदेश जारी किए हैं कि जांच के दौरान गुरुजी का हैडक्वार्टर शिलाई रहेगा।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार मामला विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत उच्च पाठशाला मलगांव से संबंधित शास्त्री पद पर तैनात शिक्षक का है। हाल ही में शिक्षक के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत मिली। शिकायत में आरोप लगाए गए कि शिक्षक प्रशांत शर्मा के फोटो सोशल मीडिया पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, अन्य नेताओं और प्रत्याशी सुरेश कश्यप की मौजूदगी में चुनावी रैली के सामने आए हैं।
संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई
चुनाव आयोग ने जांच शुरू की और शिक्षक से जवाब तलब किया। शिक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपरोक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया। इसके बाद उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने भी संबंधित शिक्षक से जवाब मांगा। जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”