Local NewsLok Sabha ElectionShimla

बालूगंज थाना पहुंचे निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा , शाम को दोबारा बुलाए

 

  • राज्‍यसभा चुनाव में सरकार गिरने के लिए षड्यंत्र रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से घिरे हैं विधायक

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। राज्यसभा चुनाव में सरकार गिरने के लिए षड्यंत्र रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से घिरे हमीरपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा शुक्रवार को शिमला के बालूगंज पुलिस थाना पहुंचे। इन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि शाम के वक्त दोबारा थाने बुलाया गया है। इनके साथ गगरेट से कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा रिटायर आईएएस पिता राकेश शर्मा भी शाम को पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने बालूगंज थाना में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें आशीष शर्मा और राकेश शर्मा पर सरकार गिराने के लिए षड़यंत्र रचने का आरोप है। इसी मामले में दोनों ने हिमाचल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है। कोर्ट ने इन्हें पुलिस के सामने पेश होने की शर्त पर ही अग्रिम जमानत दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *