बाजार के बीचोंबीच टौणीदेवी मंदिर में पांच दानपात्रोंं पर हाथ साफ कर गए शातिर
हाइलाइट्स
-
स्थानीय लोगों में रोष, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
-
लोग बोले मुख्य बाजार के मंदिर ही सुरक्षित नहीं तो उनकी दुकानें कैसे होंगी सुरक्षित
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में चौहान वंश की कुलदेवी माता टौणीदेवी मंदिर में मंगलवार देर रात चोरों ने पांच दानपात्रों को तोड़कर चढ़ावे पर हाथ साफ कर दिया है। मुख्य बाजार में हुई इस चोरी की वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोलकर रख दी है। वहीं व्यस्त इलाके में इस तरह की चोरी की घटना से दुकानदार सहमे हुए हैं। सवाल उठने लगे हैं कि जब मुख्य बाजार के मंदिर ही सुरक्षित नहीं तो उनकी दुकानें कैसे सुरक्षित रह सकती हैं। बता दें कि कुछ ही वारदात की जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है।मंदिर के प्रधान सरवन चौहान के अनुसार सुबह कुु स्थानीय दुकानदारों द्वारा सूचना मिली कि मंदिर के दानपात्रों के ताले टूटे हुए हैं। पुलिस को सूचना देकर मंदिर के लोग मौके पर पहुंचे। जब मंदिर के भीतर गए तो गर्भगृह के दानपात्र के अलावा मंदिर के मुख्य गेट पर रखे दानपात्र, शनिदेव, बाबा बालक नाथ, साई बाबा और श्रीराम भगवान की मूर्ति के आगे रखे इन सभी दानपात्रों के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए की नकदी चुराई है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ा जाए और रात को बाजार में गश्त भी बढ़ाई जाए।
टौणीदेवी पुलिस चौकी के कार्यकारी प्रभारी हवलदार सुरजीत सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा मन्दिर के साथ वाली दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी चैक कर रही है। उन्होंने मन्दिर कमेटी से भी आग्रह किया है कि मंदिर में सीसीटीवी लगवाएं और रात को एक चौकीदार भी मंदिर में नियुक्त करें।
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”