पानी के दुरुपयोग पर कटेगा कनेक्शन, पांच हजार जुर्माना
-
गर्मियों के बढ़ने के साथ ही जलशक्ति विभाग पानी के दुरुपयोग के लिए सख्त
-
किचन गार्डन में भी पेयजल का इस्तेमाल न करने की हिदायत जलशक्ति विभाग ने दी
-
सभी डिवीजन प्रभारियों को आदेश, पेयजल किल्लत के चलते लिया फैसला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जाेगेंद्रनगर(मंडी)। गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं के पेयजल से सिंचाई करता हुआ कोई पाया गया तो इसके पानी के कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए जाएगें। पानी के दुरुपयोग पर पांच हजार तक जुर्माना भी हो सकता है। जलशक्ति विभाग ने बढ़ रही पेयजल किल्लत के चलतेे यह सख्त निर्देश जारी किए हैं। हिमाचल समेत जाेगेंद्रनगर के डिविजन से यह आदेश उपमंडल के सभी पेयजल कर्मियों को उपभोक्ताओं पर लागू करने का फरमान जारी हुआ है।
किचन गार्डन में भी पेयजल का इस्तेमाल न करने की हिदायत जलशक्ति विभाग ने दी है। शनिवार को डिविजन के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि मई व जून माह में भीषण गर्मी में उपमंडल में संचालित ढाई सौ से अधिक पेयजल योजनाओं में पेयजल की कटौती के चलते पानी का संकट ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं में गहराने की आशंका को लेकर यह आदेश जलशक्ति विभाग ने जारी किए गए हैं। बताया कि सब डिविजन जोगेंद्रनगर, चौंतड़ा और लडभड़ोल के चार सौ कर्मचारियों को डिविजन के करीब 60 हजार पेयजल उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति करवाने के सख्त आदेश जारी किए हैं। बताया कि प्राकृतिक सोर्सां की भी साफ सफाई जलशक्ति विभाग की देख रेख में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से करवाई गई है ताकि यहां से भी ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति हो सके। बताया कि 50 हजार से दो लाख की क्षमता वाले चार सौ से अधिक जल भंडारण टैंकों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
डिविजन के 676 हैडपंपों से भी पूरी होगी पानी की आपूर्ति
जलशक्ति विभाग डिविजन चौंतड़ा के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि मई व जून माह में जोगेंद्रनगर डिविजन के साठ हजार उपभोक्ताओं को 676 हैडपंपों से भी पानी की आपूर्ति होगी। बताया कि इन्हें इस्तेमाल में लाए जाने के लिए पहले से ही दुरस्त कर दिया गया है। वहीं जल भंडारण टैंकों में क्लोरीन की मात्रा बढ़ाई गई है। ताकि दूषित पानी की आशंका भी खत्म हो सके।बताया कि जलजनित रोगों से निपटने के लिए जलशक्ति विभाग ने उठाउ पेयजल योजनाओं में भी पानी की गुणवता की जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाई है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने में अभी तक कोई भी दिक्कत जलशक्ति विभाग को पेश नहीं आई है।
चार सौ पेयजल कर्मियों को मोबाईल फोन 24 घंटे स्विच ऑन रखने की हिदायत
जलशक्ति विभाग के डिविजन जोगेंद्रनगर में तैनात सभी चार सौ पेयजल कर्मियों को अपने मोबाईल फोन 24 घंटे ऑन रखने का आहवान भी डिविजन के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार ने किया है। वहीं नियमित वर्दी में सेवाएं देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। शनिवार को जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि टूलूपंप से भी जल भंडारण टैंकों में पानी का भंडारण करने वाले पेयजल उपभोक्ताओं के कनैक्शन काट दिए जाएगें।