DevolopmentLocal News

IAS Reshuffle: कमलेश कुमार पंत होंगे अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, राकेश कंवर को सचिव एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस का अंतिरिक्‍त कार्यभार

Highlights

  • सात आईएसएस अधिकारियों के स्‍थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी
  • एम सुधा देवी को सचिव (कार्मिक) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया

Post Himachal, Shimla


सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर राज्‍यपाल ने तत्काल प्रभाव से छह भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (आईएएस) के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। कमलेश कुमार पंत, आईएएस (एचपी:1993) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) का कार्यभार सौंपा है। वह वित्त आयुक्त (अपील) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। आरडी नजीम, आईएएस (एचपी:1995) को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वहीं, डॉ. अभिषेक जैन आईएएस (एचपी:2002) सचिव (डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन) जो कि सचिव (वित्त, योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, 20 सूत्री कार्यक्रम, श्रम और रोजगार, वाईएसएस और मुद्रण और स्टेशनरी) के पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। उन्‍हें सचिव (डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन और पीडब्ल्यूडी) और हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला के सचिव (वित्त, योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी और 20 सूत्री कार्यक्रम) के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

एम सुधा देवी, आईएएस (एचपी:2003) जो सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) का कार्यभार संभाल रही हैं, उन्‍हें सचिव (कार्मिक) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। प्रियंका बसु इंग्टी, आईएएस (एचपी:2004) को सचिव (श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल) के पद पर नियुक्‍त किया गया है। राकेश कंवर, आईएएस (एचपी:2007) जो कि सचिव (शिक्षा, पशुपालन और भाषा, कला एवं संस्कृति), शिमला में सचिव (सूचना एवं जनसंपर्क, एसएडी, एसडब्ल्यूडी और संसदीय मामले) और मुख्यमंत्री के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, वह सचिव (एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वहीं, राजेश शर्मा, आईएएस (एचपी:2008) जो कि राज्यपाल के सचिव, सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं और  सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) का कार्यभार संभाल रहे हैं। वह सचिव लोकायुक्‍त का कार्यभार संभालते रहेंगे। वहीं, चंद्र प्रकाश वर्माा निदेशक लैंड रिकार्ड  को राज्‍यपाल का सचिव तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *