12 मई को जाखू मंदिर में विशाल भंडारा, 5 जगहों से चलेगी स्पैशल एचआरटीसी टैक्सी
-
-
रिज सहित छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार, पुराना बस स्टैंड, व हाईकोर्ट से मिलेगी सुविधा
-
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। 12 मई यानी रविवार को प्रसिद्ध जाखू मंदिर मेंं शिमला के स्थानीय दुकानदारों की ओर से विशाला भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में सुविधा मिलते रहे। इसके लिए एच.आर.टी.सी मंदिर के लिए 5 स्थानों से अतिरिक्त स्पैशल टैक्सीयां चलाएगा। ये स्पैशल टैक्सियां रिज, छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार, पुराना बस स्टैंड और हाईकोर्ट से चलेगी। इसके लिए निगम प्रबंधन निगम अधिकारियों की भी नियुक्तियां कर दी है। ये अधिकारी पांचों स्थानों पर मोजूद रहेंगे और टैक्सी व्यवस्था देखेंगे। वहीं यदि जरूरत हुई तो अतिरिक्त टैक्सियां जाखू मंदिर के लिए भेजेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाखू मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान सेवा समिति विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे में लागों को चाट, पापड़ी के साथ ही जलेबी और आईसक्रीम के साथ ही कांगड़ी धाम भी खाने को मिलेगी । वहीं अन्य प्रकार के भंडारे जैसे चाइनिज फूड, गोल गप्पे, चाट पापड़ी, दुध जलेगी व खाना भंडारे में दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस संस्था का न तो कोई प्रधान है और न ही कोई सचिव। सभी लोग इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह से करते हैं। यह उत्तरी भारत का एक अनूठा भंडारा कहलाता है।