अप्रैल में एचआरटीसी ने कमाए 72.54 करोड़, शिमला ग्रामीण यूनिट पैसा कमाने में नंबर वन
हाइलाइट्स
-
कुल्लू, सोलन और सुंदरनगर डिपो अंतिम स्थान पर फिसड्डी
-
एचआरटीसी कर रहा आय की दैनिक मॉनीटरिंग
-
धर्मशाला यूनिट ने हासिल किया दूसरा रैंक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज । अच्छी खबर है। आम आदमी की सवारी एचआरटीसी की आय में बढ़ोतरी हो रही है। अगर यूं ही कमाई का ग्राफ बढ़ता रहा तो आने वाले समय में आम लोगों को एचआरटीसी और बेहतर और आरामदेह सफर प्रदान करेगा।
निगम में प्रदेश के सभी 29 यूनिट यानी डिपुओं की दैनिक व मासिक कमाई की मॉनीटरिंग के परिणाम बेहतर आ रहे हैं। अप्रैल माह में में एचआरटीसी ने 72.54 करोड़ की कमाई की है। राजधानी शिमला के शिमला ग्रामीण यूनिट ने बेहतर प्रदर्शन किया है और पहले रैंक हासिल किया है। कुल्लू व सोलन यूनिट व डिपो सुंदरनगर डिपो अंतिम स्थान पर रहे हैं।वहीं जिन यूनिट में अप्रैल माह में बेहतर प्रदर्शन यानी टारगेट पूरा नहीं हुआ है। उन यूनिट क्षेत्रीय प्रबंधकों को बेहत प्रदर्शन करने के प्रयास करने को कहा गया है। वहीं धर्मशाला डिपो दूसरे, बैजनाथ तीसरे स्थान और हमीरपुर, डी.डब्लयू तारदेवी डिपो, रिकांगपियो ने चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं करसोग डिपो ने पांचवा , रोहडृू ने छठा, पालमपुर ने सांतवा, देहरा डिपो ने आठवां स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त जोगेंद्रनगर,पठानकोट डिपो, धर्मपुर और मंडी डिपो नौंवे स्थान पर रहे हैं। इसके अतिरिक्त चंबा डिपो व नगरोटा बगंवा ने 11वां स्थान, तारादेपी डिपो ने 12वां, बिलासपुर और नाहन ने 13वां, केलांग ने 14वां, सरकाघाट ने 15वां, शिमला लोकल ने 16, परवाणू व रामपुर ने 17वां और सुंदरनगर डिपो ने 18वां और कुल्लू व सोलन डिपो ने 19 वां स्थान हासिल किया है।