HRTCLocal NewsPOLITICS

एचआरटीसी की बसों कर रही सरकार का प्रचार,  क्षेत्रीय प्रबंधकों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के आसार 

हाइलाइट्स

  • 33 बस डिपुओं की तीन हजार बसों से सरकारी सूचनाएं हटाने के जारी हुए  निर्देश
  • जोगेंद्रनगर में मामला सामने आने के बाद हरकत में आया चुनाव आयोग 

राजेश शर्मा


जोगेंद्रनगर(मंडी)। लोकसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता तो लागू हो गई है, लेकिन एचआरटीसी की बसें  सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रही हैं। बसों से सरकार की उपलब्धियों के बोर्ड या पोस्‍टर नहीं ह‍टाए गए हैं। जोगेंद्रनगर में मामले सामने आने के बाद चुनाव आयोग जागा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संंबंध में निर्देश जारी हुए हैं। 33 बस डिपुओं की तीन हजार बसों से सरकारी सूचनाएं तुरंत नहीं हटाई गई तो संंबंधित आरएम पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा।

समारिक दृष्टि से अहम मंडी पठानकोट हाईवे से सटे बस डिपो जोगेंद्रनगर में परिवहन निगम की बसों से प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के पोस्टर भले ही हटा दिए गए हैं लेकिन प्रदेश भर के डिपुओं से आवागमन करने वाली निगम की कुछ बसों में अभी भी सरकारी सूचनाएं चस्पी हुई है। इसकी जानकारी यात्रियों के द्वारा भी प्राप्त हुई है। ऐसे में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को लिखित तौर पर अवगत करवाकर कहा गया है कि अगर सरकारी सूचनाएं बसों से नहीं हटाई गई तो क्षेत्रीय प्रबंधकों पर चुनाव आयोग के नियमों के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

आनन फानन में शुरू हुई कार्रवाई


सब  डिपो जोगेंद्रनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि बस डिपो जोगेंद्रनगर के अधीन आने वाली बसों से सरकार की उपलब्धियों की सूचनाओं को हटा दिया गया है। रविवार को विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल में चुनाव आयोग की टीम ने फिर निजी व सार्वजनिक स्थानों से लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने वाली सामग्री को हटाया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जोगेंद्रनगर शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की टीम ने निरीक्षण कर सरकारी संपति में लगी चुनाव सामग्री को हटाया। इसके अलावा सरकाघाट सड़क पर भी चुनाव आयोग की टीमों ने बिजली के पोलों पर लगी प्रचार प्रसार सामग्री हटाकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई।


सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की टीम ने सरकारी, निजी व सार्वजनिक स्थानों में लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने वाली प्रचार प्रसार सामग्री को हटाकर चुनाव आयोग के आदेशों की पालना की है। वह स्वयं भी विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में चुनाव आयोग की हर गतिविधी पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *