हिमाचल विधानसभा में जोरदार हंगामा के चलते स्थगित करना पड़ा हाउस
हाइलाइट्स
-
पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक
-
विपक्ष स्पीकर के चैंबर तक जा पहुंचा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल विधानसभा में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ। शोरशराबे के बीच स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया को कल तक हाउस स्थगित करना पड़ा। इसी दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विपक्ष स्पीकर के चैंबर तक जा पहुंचा और खूब हो हल्ला हुआ। बता दें कि मौजूदा बजट सत्र में हंगामे के बीच हाउस को स्थगित करना पड़ा हो, ऐसा पहली बार हुआ है। जयराम ने कहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि स्पीकर ने बिना सुने सदन को स्थगित किया है। यह नियमों का उलंघन है। हिमाचल सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से त्यागपत्र देने की मांग की।