गलू देवता मेले में दिखेगी देव संस्कृति की झलक
-
हिमाचल के लोक गायक रमेश ठाकुर व जोनी ठाकुर और ढाबे राम कुलवी दर्शकों करेंगे भरपूर मंनोरंजन
-
तीन दिवसीय ऐतिहासिक गलू मेले में इस बार भी पशु बलि पर रहेगा प्रतिबंध, गुरों की खेलें होगी मुख्य आकर्षण
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर के ऐतिहासिक गलू देवता मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के लोक गायक रमेश ठाकुर व जोनी ठाकुर और ढाबे राम कुलवी दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन करेगें मंडी की दीपिका के साथ स्थानीय कलाकार भी दो सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी दमदार प्रस्तुतियां देगें। शुक्रवार को हारगुनैण पंचायत की प्रधान कला देवी, उपप्रधान सन्नी बिष्ठ ने बताया कि प्राचीन देवता मेले में इस बार भी देवताओं की खेलें मुख्य आकर्षण रहेगी। वहीं हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति के आधार पर महिलाओं के कार्यक्रम भी होगरस्सा कस्सी, कुर्सी दौड़ के अलावा कुश्ती प्रतियोगिता का भी आगाज मेले में होगातीन दिवसीय मेले की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि कारोबारियों को सस्ते दामों पर दुकानें आबंटित कर दी गई है छोटे बच्चों के मंनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। हारगुनैण पंचायत के उपप्रधान सन्नी बिष्ठ ने बताया कि स्थानीय कलाकारों को भी मेले में अधिमान दिया गया हैबताया कि मंडी जिला के जोगेंद्रनगर ऐतिहासिक गलू देवता मेले में इस बार भी पशु बलि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा बकौल मेला समिति की अध्यक्ष व हारगुनैण पंचायत की प्रधान कला देवी ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए तीन दिवसीय गलू देवता मेले का शुभारंभ नारियल बलि से किया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ आज शनिवार दोपहर करीब तीन बजे करेगें। इस दौरान चौहारघाटी के अराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना व गुरों के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगेंमेले का समापन 22 अप्रैल को जय मां दुर्गा कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ राकेश धरवाल के कर कमलों से होगामेला समिति के पदाधिकारियों ने मेले के सफल आयोजन के लिए आम जनता से सहयोग मांगा हैडीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि गलू देवता मेले के सुरक्षा प्रबंधों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।